रतलाम(खबरबाबा.काम)।शहर के चप्पे-चप्पे पर अब पुलिस विभाग की तीसरी आंख नजर रखेगी.इसके लिए पुलिस विभाग शहर में 45 पाइंट पर 226 सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। केबल के जरिए ये कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। सोमवार को एसपी अमित सिंह ने कैमरे लगाने के कार्य का भूमिपूजन किया।
कालिकामाता मंदिर क्षैत्र से सीसीटीवी कैमरे लगाने के काम का भूमिपूजन एसपी अमितसिंह , एएसपी डॉ राजेश सहाय ने गेंती चलाकर किया. इस दौरान कैमरे लगाने का कार्य करने वाली कंपनी हनीवेल के अधिकारी भी मौजद थे. एसपी ने इस दौरान कंपनी के अधिकारियो को हर हाल में होली के पहले काम पूरा करने के निर्देश भी दिए ।
शहर में कैमरे लगने का काम पूरा होने के बाद इससे कंट्रोल रूम से ही पुलिसकर्मी पूरे शहर की हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे। निर्धारित योजना के अनुसार इस साल जनवरी से काम शुरू होकर मई तक शहर में सीसीटीवी कैमरे लग जाने थे लेकिन निर्धारित मानक के अनुसार मॉनिटरिंग रूम व सर्वर रूम बनने में देरी होने के कारण प्रोजेक्ट छह महीने लेट हो गया। अब मार्च -2018 तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। एसपी अमित सिंह ने बताया शहर के प्रवेश मार्ग, चौराहों, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील व अधिक विवाद होने और चोरियां अधिक होने वाले 35 स्थान चिह्नित किए हैं। यहां 35 पीटी-जेड (पॉन टिट जूम), 111 फिक्स कैमरे व 80 एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन) कैमरे लगाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार इस काम पर करीब 11 करोड़ रुपए खर्च होंगे। निर्माण का ठेका पुणे की हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड को मिला है।
Trending
- Earthquake: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र, दहशत में घरों से निकले लोग,नेपाल में घरो में नुकसान की खबरें
- रतलाम: अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी ,ढाबा संचालक की मौत, एक घायल, एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से महिला की मौत
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण