रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति की पड़ताल करने और शहर मे विकास कार्यो एवं जनसुविधाओं की नई संभावनाओं को टटोलने के लिए गुरुवार सुबह एक बार फिर अधिकारी एवं महापौर साथ में शहर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान जहां सीवरेज कार्य और यातायात को लेकर निर्देश दिए गए, वहीं कालिका माता क्षैत्र के सोन्द्रर्यीकरण को लेकर भी निर्देश जारी किए गए।
रतलाम शहर में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए शउक्रवार सुबह 9:00 बजे से कलेक्टर श्रीमति तन्वी सुन्द्रियाल , महापौर डा. सुनीता यार्दे , एसपी अमित सिंह ,निगमायुक्त एस.के.सिंह , एसडीएम अनिल भाना, शहर सहित विभागीय अधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया ।
पोल शिप्टींग का कार्य होगा
फव्वारा चौक ,अंबेडकर तिराहा ,घोड़ा चौराहा ,सर्किट हाउस रोड, सैलाना बस स्टैंड, नगर निगम कार्यालय तिराहा ,महलवाडा , कालका माता मंदिर सहित शहर के मार्गों पर चल रहे सीवरेज एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा प्रगति की पड़ताल की गई । अधिकारियों ने बताया की बिजली के पोल तथा यातायात को लेकर परेशानी हो रही है । कलेक्टर ने तत्काल ऊर्जा विभाग के इंजीनियर तथा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमानुसार पोल शिफ्टिंग की कार्रवाई करें तथा यातायात विभाग द्वारा निर्माण कार्य के दौरान जरुरत के अनुसार मार्ग का डायवर्सन किया जाए तथा वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाए ताकि आने जाने वालों को परेशानी ना हो । कलेक्टर ने सीवरेज लाइन बनने के बाद फिर से सड़क निर्माण की बात कही तथा सड़क निर्माण में पूरी गुणवत्ता रखे जाने के निर्देश दिए ।
कालिकामाता क्षैत्र का होगा विस्तारीकरण
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा भवन अत्यंत पुराना होने के आधार पर नए स्थान पर शिफ्ट करने संबंधी कार्यवाही की बात कही । कालका माता मंदिर परिसर का सौन्र्दर्यीकरण करने के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। संस्थाओं के इंजीनियरों ने बताया कि परिसर में कैफेटेरिया ,फूड जोन, किड्स जोन, ओपन जिम, योगा आदि की व्यवस्था कर क्षेत्र का विस्तारीकरण कर विकास किया जा सकता है। लोगों की सुविधा के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था तथा मार्ग का चौड़ीकरण करने के लिए निर्देश दिए गए। कालका माता मंदिर परिसर में स्थित बगीचे का अवलोकन किया गया तथा इसके सौन्र्दर्यीकरण के लिए निर्देश दिए गए ।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटा प्रशासन
- रतलाम: सामाजिक कार्यों में जनभागीदारी आवश्यक – विधायक चेतन्य काश्यप- रोटरी कार्डियक एंबुलेंस के लिए पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए
- रतलाम: स्थानांतरण के बाद कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक तिवारी स्टाफ से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में