रतलाम(खबरबाबा.काम)। दिनदयाल नगर निवासी जिला आयुष कार्यालय के मुख्य लिपिक महेन्द्र कुमार बैरागी का 30 वर्षीय बेटा राहुल बैरागी मंगलवार शाम से लापता है। राहुल बदनावर में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है और मंगलवार शाम बदनावर से रतलाम लौट रहा था। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को की है।
परिजनों के अनुसार राहुल से मंगलवार शाम 6 बजकर 50 मिनीट पर अंतिम बार उसके फोन पर उसके एक दोस्त की बात हुई है। रतलाम पुलिस राहुल की तालश कर रही है,वहीं साइबर सेल भी राहुल की खोजबीन में जुटी हुई है। राहुल की मोबाइल की लोकशन से प्रारंिभक रुप से जो पता लगा है, उसके अनुसार वह रतलाम के लिए निकला तो था और बाद में उसके मोबाइल की लोकेशन फिर रतलाम से विपरीत दिशा की और आ रही है। उसके मोबाइल की लास्ट लोकेशन के आधार पर पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे है। शाम साढे बजे बाद से राहुल का फोन भी बंद आ रहा है।