रतलाम(खबरबाबा.काम)। दिनदयाल नगर निवासी जिला आयुष कार्यालय के मुख्य लिपिक महेन्द्र कुमार बैरागी के 30 वर्षीय लापता बेटा राहुल का शव बदनावर थाना क्षैत्र अंतर्गत पेटलावद रोड पर बरामद किया गया है।हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार राहुल मंगलवार शाम से लापता था। राहुल बदनावर में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है और मंगलवार शाम बदनावर से रतलाम लौट रहा था। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को की थी। परिजन और पुलिस दोनों ही राहुल की तलाश कर रहे थे। बुधवार सुबह साइबर सेल ने जांच शुरू की तो पता चला कि राहुल बैरागी बिलपांक तक पहुंचकर वापस लौट गया था। उसका मोबाइल फोन धार जिले के कानवन में पहुंचकर स्वीच ऑफ हो गया है। पुलिस की एक टीम ने इस पूरे रूट पर उसकी सर्चिंग शुरू की। जिला आयुष विभाग में उसके पिता के सहयोगी कर्मचारी भी राहुल बैरागी की तलाश में जुट गए थे। सभी लोगों ने बदनावर, कानवन इलाके में उसकी तलाश करते रहे, इसी बीच किसी ने पेटलावद रोड के किनारे पर एक शव पड़ा होने की सूचना दी। परिवार के सदस्य और साथ गए लोगों ने शव की पहचान राहुल के रूप में की। एएसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार परिजनों ने शव की पहचान कर ली है।
Trending
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, खुले में सोते मिले लोग, अधिकारियों पर जताई नाराजगी, रैन बसैरो में तत्काल कराया शिफ्ट
- रतलाम: निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के प्रयासों से कस्तूरबा नगर में विकसित हुआ बाल उद्यान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया लोकार्पण…महापौर, निगम अध्यक्ष का हुआ नागरिक सम्मान
- रतलाम: खेल चेतना मेला-बालिका क्रिकेट में गुरू तेग बहादूर एकेडमी बना विजेता, क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
- रतलाम: रॉयल कॉलेज एवं ICAI रतलाम ब्रांच का संयुक्त आयोजन, विद्यार्थियों को सिखाए MSME के गुर और निवेश के सिद्धांत
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 दिसंबर को दौरा प्रस्तावित, जावरा में पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ.पांडे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई वरिष्ठ नेताओं के भी कार्यक्रम में आने की संभावना… रतलाम भी आएंगे सीएम
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने के सामने दो बत्ती चौपाटी पर रात को युवक-युवती ने किया हंगामा, दुकानदार दंपती से मारपीट,मौके पर जमा हुई भारी भीड़
- रतलाम: धाकड़ समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,किसानों एवं समाज से जुड़ी लंबित मांगों की और ध्यान दिलाया
- रतलाम : पुलिस की कार्रवाई, प्रतापगढ के दो आरोपियो के कब्जे से 150 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जब्त, मोटर साइकिल से हो रही थी तस्करी
