रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने शुक्रवार को उनकी भावी राजनीतिक संभावनाओं को लेकर चल रही चर्चाओं और जिज्ञासाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि वे स्पष्ट रुप से रतलाम से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगें। उन्होने कहा कि 2022 तक रतलाम शहर के हर आवासहीन व्यक्ति को स्वंय का घर उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है और उसी को लेकर वे कार्य कर रहे है।
राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष और शहर विधायक श्री काश्यप शुक्रवार 8 दिसम्बर को अपने विधायक कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उनके निवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे, जहां एक प्रश्न के जवाब में उन्होने यह बात कही। श्री काश्यप के लोकसभा चुनाव लडऩे के प्रश्न पर कहा कि वर्तमान में वे विधायक है और स्पष्ट रुप से अगला चुनाव भी रतलाम से ही लड़ेगें। श्री काश्यप के इतना कहते ही वहां मौजुद कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने ताली बजाकर उनकी बात का स्वागत किया।
प्रशासन में हस्तक्षेप करना मेरी कार्यशैली नहीं
श्री काश्यप ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन में ज्यादा हस्तक्षेप करना मेरी कार्यशैली नहीं है। उन्होने कहा कि हमारा काम प्रोजक्ट स्वीकृत कराना और विकास की नई संभावनाओं को देखते हुए नए विचार देना है। उसे अमल में कराना प्रशासन का काम है। हर काम में हस्तक्षेप नहीं होना चागिए।
सक्षम जनप्रतिनिधि वेतन-भत्ते छोड़े
शहर विधायक श्री काश्यप ने विधायक बनने के बाद ही विधायक के रुप में उन्हे मिलने वाले भत्ते और वेतन नहीं लेने की घोषणा की थी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि इस सबंध में उन्होने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है, जिस तरह उन्होने सम्पन्न लोगों से गैस सब्सिडी छोडऩे का आव्दान किया है, उसी तरह सक्षम जनप्रतिनिधी भी वेतन और भत्तों का त्याग करें।
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड