रतलाम(खबरबाबा.काम)। अम्बेडकर सर्कल से कोर्ट चौराहे तक नई सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन होने के एक दीन बाद ही निर्माण कार्य मे लगी जेसीबी ने रविवार सुबह करीब सवा नो बजे कोर्ट चौराहे से जा रही पानी की बड़ी पाईप फोड़ दी। जिसके कारण पानी का मोटा फव्वारा फुट पड़ा और देखते ही देखते हज़ारो लीटर पानी सड़को पर बहना शुरू हो गया ।
करीब एक घंटे तक पानी की मोटी धार पाईप लाइन से निकलती रही और पूरा कोर्ट चौराहा पानी से लबालब हो गया ।इस दौरान क्षेत्र में पेयजल सप्लाय भी हो रहा था जिससे वह भी बाधित हो गया । सुबह 10.30 बजे तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मोके पर नही पहुंचा था ।