रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति की पड़ताल करने और शहर मे विकास कार्यो एवं जनसुविधाओं की नई संभावनाओं को टटोलने के लिए गुरुवार सुबह एक बार फिर अधिकारी एवं महापौर साथ में शहर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान जहां सीवरेज कार्य और यातायात को लेकर निर्देश दिए गए, वहीं कालिका माता क्षैत्र  के सोन्द्रर्यीकरण को लेकर भी निर्देश जारी किए गए।
	रतलाम शहर में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए शउक्रवार सुबह 9:00 बजे से कलेक्टर श्रीमति तन्वी सुन्द्रियाल , महापौर डा. सुनीता यार्दे , एसपी अमित सिंह ,निगमायुक्त एस.के.सिंह , एसडीएम अनिल भाना, शहर सहित विभागीय अधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया ।
पोल शिप्टींग का कार्य होगा
फव्वारा चौक ,अंबेडकर तिराहा ,घोड़ा चौराहा ,सर्किट हाउस रोड, सैलाना बस स्टैंड, नगर निगम कार्यालय तिराहा ,महलवाडा , कालका माता मंदिर सहित शहर के मार्गों पर चल रहे सीवरेज एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा प्रगति की पड़ताल की गई । अधिकारियों ने बताया की बिजली के पोल तथा यातायात को लेकर परेशानी हो रही है ।  कलेक्टर ने तत्काल ऊर्जा विभाग के इंजीनियर तथा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमानुसार पोल शिफ्टिंग की कार्रवाई करें तथा यातायात विभाग द्वारा निर्माण कार्य के दौरान जरुरत के अनुसार मार्ग का डायवर्सन किया जाए तथा वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाए ताकि आने जाने वालों को परेशानी ना हो । कलेक्टर ने सीवरेज लाइन बनने के बाद फिर से सड़क निर्माण की बात कही  तथा सड़क निर्माण में पूरी गुणवत्ता रखे जाने के निर्देश दिए ।
कालिकामाता क्षैत्र का होगा विस्तारीकरण
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा भवन अत्यंत पुराना होने के आधार पर नए स्थान पर शिफ्ट करने संबंधी कार्यवाही की बात कही  । कालका माता मंदिर परिसर का सौन्र्दर्यीकरण करने के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।   संस्थाओं के इंजीनियरों ने बताया कि परिसर में कैफेटेरिया ,फूड जोन, किड्स जोन, ओपन जिम, योगा आदि की व्यवस्था कर क्षेत्र का विस्तारीकरण कर विकास किया जा सकता है।  लोगों की सुविधा के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था तथा मार्ग का चौड़ीकरण करने के लिए निर्देश दिए गए।   कालका माता मंदिर परिसर में स्थित बगीचे का अवलोकन किया गया तथा इसके सौन्र्दर्यीकरण के लिए निर्देश दिए गए ।
	Trending
	
				- रतलाम: शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने सुबह-सुबह प्रशासनिक अमले के साथ निकले कलेक्टर और एसपी, निगम आयुक्त भी रहे साथ… जानिए क्या निर्देश दिए
 - रतलाम में अभ्यास फाउंडेशन की नई पहल…एमपीपीएससी की प्रथम बैच का शुभारंभ, प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी
 - रतलाम: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मिला शहर में 6 माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का आरोपी, पुलिस ने रतलाम लाकर बरामद किए चोरी के आभूषण.. दो और साथियों की तलाश
 - रतलाम: एक्शन मोड में एसपी अमित कुमार-शहर के चारों थानों पर पहुंचकर दिए गुंडा तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश… आज से स्वयं मैदान में उतरेंगे एसपी,शहर में 508 अपराधी चिन्हित,बदमाशों की बनेगी डोजियर फाइल, गुंडे होंगे जिला बदर
 - भारत की बेटियों ने रचा इतिहास-पहली बार विश्वकप का ताज, चैंपियन बेटियों के साथ झूम उठा पूरा देश, आतिशबाजी के साथ जमकर मनाया जश्न,BCCI ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए खोला खजाना
 - रतलाम: एसपी अमित कुमार ने किया नामली, सैलाना और जावरा क्षैत्र के पुलिसकर्मियों के आवास व्यवस्था का निरीक्षण, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, कानून व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
 - रतलाम: 6 नवम्बर गुरूवार को आयोजित होगा निगम का साधारण सम्मेलन,लीज वृद्धि सहित अन्य प्रस्तावों पर होगा निर्णय
 - रतलाम: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
 
