रतलाम (खबरबाबा.काम)। आज के समय में जहा पड़ोस में हो रहे लड़ाई-झगड़े में भी व्यक्ति बीच में पडऩे से बचता हो, ऐसे में किसी और की मदद के लिए सूनसान हाइवे पर लूटेरों से भीड़ जाना वाकई बहादुरी के साथ-साथ हर नागरिक के लिए एक मिसाल है। बहादुरी की एसी ही मिसाल कायम की है रतलाम के दो नौजवान निलेश पंचोली और रिजवान खान ने, जिन्होने सोमवार शाम को अपनी जान की परवाह किए बगैर लूटेरों से भीड़कर नामली क्षैत्र में हुई लूट की वारदात को विफल कर दिया। मंगलवार को एसपी अमित सिंह, एएसपी प्रदीप शर्मा और राजेश सहाय ने दोनों नौजवानों को प्रशस्ती पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य है कि सोमवार को एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले हेमेन्द्रसिंह पिता प्रदीपसिंह निवासी हाकीमवाड़ा और स्वदेश पंवार जावरा क्षैत्र में कलेक्शन के लिए गए थे। शाम को करीब साढे पांच बजे जावरा से कुल 4 लाख 18 हजार रुपए कलेक्शन करने के बाद दोनों युवक मोटर साइकल पर जावरा से रतलाम लौट रहे थे। नामली की बडौदा पुलिस चौकी के ग्राम मेवासा के पास एक मोटर साइकल पर सवार दो युवक आए और बाइक चला रहे स्वदेश को रोकने को कहा। स्वदेश ने जब बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने बाइक को लात मारी, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ा और संतुलन बनाने के लिए स्वदेश ने बाइक की गति धिमी की। इसी दौरान एक और बाइक पर दो और बदमाश आए और बाइक के आगे वाहन खड़ा कर दिया। बदमाशों ने बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति से रुपयों से भरा बैग छिनने का प्रयास किया, बैग नहीं देने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी और रुपयों का बैग छिन लिया। इस दौरान हेमेन्द्र और स्वदेश ने मदद के लिए शोर भी मचाया।
पलट कर आए और बदमाशों से भीड़ गए
इसी दौरान रतलाम के रहने वाले दो नौजवान दोस्त रिजवान पिता अब्दुल रजाक 32 वर्ष और निलेश पिता अशोक पंचोली बाइक पर उधर से निकल रहे थे। दोनों युवक जो थोड़ा आगे बड़ गए थे, मदद की आवाज सुनकर पलटे और लूट का शिकार युवकों की मदद के लिए पहुंचे। रिजवान ने बताया कि उन्हे देखकर बदमाशों ने कट्टा निकालने की बात कहीं, तभी रिजवान ने बदमाशों को डराने के लिए कहा कि वह पुलिस में है और बदमाशों को पकडऩे की कोशीश की। लूटेरे नौजवानों की हिम्मत देखकर भागने लगे। बदमाश अपनी एक मोटर साइकल और लूटा गया बैग भी वहीं छोड़कर भाग गए। बाद में दोनों नौजवानों ने आरोपियों की मोटर साइकल पुलिस को सौंपी। इधर सूचना मिलने पर एएसपी राजेश सहाय और नामली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और आरोपियों की सर्चिंग शुरु की।
दोनों नौजवानों का पुलिस ने किया सम्मान
नामली में लूट की वारदात को विफल करने वाले दोनों नौजवान रिजवान और निलेश का मंगलवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मान किया गया। एसपी अमित सिंह,एएसपी प्रदीप शर्मा, डा. राजेश सहाय ने प्रशस्ति पत्र देकर दोनों नौजवानों का सम्मान किया। एसपी अमित सिंह ने इस मौके पर दोनों नौजवानों को 26 जनवरी के मौके भी सम्मानित करने की बात कही और आम नागरिक से इसी तरह पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की।
बाक्स
पुलिस को मिले सुराग, जल्द होगा पर्दाफाश
नामली में हुई लूट और पूर्व में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ हुई लूट के मामले में एसपी अमित सिंह ने कहा कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे है और जल्द ही पुलिस लूट के मामले का पर्दाफाश कर देगी।
Trending
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश
- रतलाम के रसूखदार जावरा में खेल रहे थे जुआं, एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने होटल में दबीश देकर पकड़ा, डेढ़ लाख से अधिक रुपए बरामद