रतलाम(खबरबाबा.काम)। बुधवार रात्रि को चोरों ने जावरा सबडिवीजन के ढोढर में हंगामा चौक पर स्थित एसबीआई के एटीएम में चोरी का प्रयास किया, लेकिन पुलिस गश्त के चलते आरोपी सफल नहीं हो सकें। पुलिस ने बदमाशों को भागते देख पीछा किया और एक नाबालिक सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि को हंगामा चौक स्थित एसबीआई के एटीएम पर रात्रि 12 बजे के लगभग 4 लोग अंदर घुसे। बदमाशों ने एमटीएम का दरवाजा तोडऩे का प्रयास किया। इसके पहले सीसीटीवी कैमरे पर पॉलीथीन चढ़ा दी ताकि उनके चेहरे उसमें कैद न हों। इसी दौरान रात्रि गश्त कर रहे आरक्षक गोवर्धन लाल की नजर उन पर पड़ी उन्होंने तुरंत ही ढोढर चौकी प्रभारी अमित कुशवाह को फोन लगाकर जानकारी दी।
जिसके बाद चौकी प्रभारी बल के साथ वहां पहुंचे और बदमाशों को पकडऩे के लिए करीब जाने लगे। इसी दौरान बदमाशों को भनक लगी और वे एटीएम छोड़ वहां से भाग निकले। पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा कर चार आरोपीयों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हैंड कटर और पाने आदि बरामद किए है, साथ ही आरोपियों से दो मोटर साइकल भी बरामद की है जिन पर वह आए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 511 के तहत प्रकरण दर्ज किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया। पुलिस कि इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक दिलीप खाती ,आरक्षक नरेंद्र सिंह, आरक्षक मनोहर , नितिन जोशी का योगदान रहा।
Trending
- रतलाम: एएसपी राकेश खाखा और टीआई अय्यूब खान स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में राष्ट्रपति पदक और वीरता पुरस्कार से होंगे सम्मानित
- रतलाम: डीपी से ऑयल चोरी कर भाग रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा, पुलिस के हवाले किया, भागने में कार पलटी
- स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में शहर में भाजपा ने निकाली तिरंगा रैली, मंत्री चेतन्य काश्यप भी हुए शामिल,भारत माता की आरती हुई
- रतलाम: उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा जावरा पहुंचे,हुसैन टैकरी में चेहल्लुम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,दिए निर्देश
- रतलाम: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रतलाम पुलिस द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
- रतलाम: पुलिस द्वारा फोरलेन से 192 पेटी अवैध शराब बरामद, पिकअप वाहन में हो रही थी तस्करी,आरोपी मौके से भागने में कामयाब
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का कैबिनेट का अलंकरण समारोह संपन्न
- रतलाम:पीला मोजेक से सोयाबीन की फसल हो रही बर्बाद,-किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बीमा लाभ और उचित मुआवजे की माँग