रतलाम(खबरबाबा.काम)। थानों पर पुलिस आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक की पदस्थापना समय को लेकर कई बार निर्देश जारी किए जा चुके है,लेकिन इसके बावजूद इन पर पुरी तरह अमल नहीं हो पाता है.प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने अब एक ही थाने पर पदस्थापना समय को लेकर सख्त निर्देश जारी किए है और 15 जनवरी पूर्व निर्देश पर अमल के लिए भी कहा है,जिसके बाद जिले में भी अधिकांश थानों पर आरक्षक से लेकर एसआई स्तर के अधिकारी प्रभावित हो सकते है.
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी श्री शुक्ला ने सभी एसपी को एक ही थाने पर चार वर्ष पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों को 15 जनवरी से पूर्व उक्त थाने से हटाने के लिए कहा है और इस संबध में कार्रवाई पुरी कर 15 दिन में कार्मिक शाखा को अवगत कराने के भी निर्देश दिए है.डीजीपी श्री शुक्ला ने निर्देश में कहा है कि एक ही थाने में लंबे समय तक पदस्थ रहने से जहां पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की प्रभावशीलता घटती है,वहीं जनसामान्य को भी शिकायत का अवसर मिलता है.डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को अपने जिलें में एक ही थाने पर चार वर्ष से पदस्थ पुलिसकर्मियों को उक्त थाने से हटाने के लिए कहा है.
रतलाम में भी होगा असर
डीजीपी के र्निदेशों का असर रतलाम जिले में भी होगा.सूत्रों के अनुसार जिलें में भी अधिकांश थानों पर लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मी मौजुद है.कई क्षेत्र में तो थाना प्रभारियों को भी लंबा समय हो चुका है,और लगातार चोरी एवं अन्य वारदातों के बाद भी उन्हे हटाने संबधी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.डीजीपी श्री शुक्ला के ताजा निर्देशों का जिलें में कितना असर होता है,इस पर सभी की निगाहे है.
Trending
- भोपाल: भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय द्वारा मंत्री चेतन्य काश्यप से सौजन्य भेंट
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कई निर्णय-गरीब कल्याण मिशन के क्रियान्वयन की स्वीकृति…हर जिले में होगी पुलिस बैण्ड की स्थापना, इसके लिए 932 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति
- रतलाम: महंगाई का झटका ! दूध के दाम बढ़ाने के लिए दूध उत्पादक किसानों ने की बैठक, 9 रूपए दाम बढाने पर चर्चा… दाम नहीं बढ़ने पर हड़ताल की चेतावनी
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई – सायबर फ्रॉड के मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर हो रहा त्वरित एक्शन…. सायबर फ्रॉड में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक
- रतलाम: पुलिस कप्तान अमित कुमार अब हर शनिवार को गांव में लगाएंगे अपना ऑफिस, क्षेत्र में जाकर ही सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं, वही करेंगे भोजन…. आज शाम को शहर में भ्रमण कर नागरिकों से मिलेंगे एसपी
- रतलाम: भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा-रतलाम में प्रदीप उपाध्याय पुन: बने जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल… कुशल संगठक, अनुभवी और सीएम के करीबी होने के साथ ही सबको साथ में लेकर चलने का मिला फायदा
- रतलाम स्थापना गौरव दिवस को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से समिति ने की चर्चा- बसंत पंचमी पर होगा तीन दिवसीय आयोजन
- रतलाम: प्रताप नगर क्षेत्र में बनेगा भाजपा का सर्वसुविधा युक्त कार्यालय,भाजपा प्रदेश महामंत्री ने आज रतलाम आकर नवीन कार्यालय भवन हेतु भूमि की रजिस्ट्री कराई