रतलाम(खबरबाबा.काम)। थानों पर पुलिस आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक की पदस्थापना समय को लेकर कई बार निर्देश जारी किए जा चुके है,लेकिन इसके बावजूद इन पर पुरी तरह अमल नहीं हो पाता है.प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने अब एक ही थाने पर पदस्थापना समय को लेकर सख्त निर्देश जारी किए है और 15 जनवरी पूर्व निर्देश पर अमल के लिए भी कहा है,जिसके बाद जिले में भी अधिकांश थानों पर आरक्षक से लेकर एसआई स्तर के अधिकारी प्रभावित हो सकते है.
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी श्री शुक्ला ने सभी एसपी को एक ही थाने पर चार वर्ष पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों को 15 जनवरी से पूर्व उक्त थाने से हटाने के लिए कहा है और इस संबध में कार्रवाई पुरी कर 15 दिन में कार्मिक शाखा को अवगत कराने के भी निर्देश दिए है.डीजीपी श्री शुक्ला ने निर्देश में कहा है कि एक ही थाने में लंबे समय तक पदस्थ रहने से जहां पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की प्रभावशीलता घटती है,वहीं जनसामान्य को भी शिकायत का अवसर मिलता है.डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को अपने जिलें में एक ही थाने पर चार वर्ष से पदस्थ पुलिसकर्मियों को उक्त थाने से हटाने के लिए कहा है.
रतलाम में भी होगा असर
डीजीपी के र्निदेशों का असर रतलाम जिले में भी होगा.सूत्रों के अनुसार जिलें में भी अधिकांश थानों पर लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मी मौजुद है.कई क्षेत्र में तो थाना प्रभारियों को भी लंबा समय हो चुका है,और लगातार चोरी एवं अन्य वारदातों के बाद भी उन्हे हटाने संबधी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.डीजीपी श्री शुक्ला के ताजा निर्देशों का जिलें में कितना असर होता है,इस पर सभी की निगाहे है.
Trending
- शरद पवार ने दो कार्यकारी अध्यक्षों का किया ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- रतलाम: गोलीकाण्ड एवं अन्य गंभीर अपराधों के आदतन अपराधी के 02 पोल्ट्री फार्म पर पुलिस प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
- रतलाम: औधोगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस को मिली सफलता,वाहन चोरों पर बड़ी कार्यवाही , तीन वाहन चोरों को पकड़ कर जप्त किए चोरी के वाहन
- रतलाम जिले में आज 2 लाख 38 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे एक साथ एक-एक हजार रूपए,मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे लाडली बहनों के खातों में राशि
- रतलाम: महाकाल के भजनों के साथ भगवामय होगी कल की शाम,- रतलाम में पहली बार ‘ये भगवा रंग’ फेम गायिका की भजन संध्या
- रतलाम: सफाई कामगारों का आर्थिक शोषण नहीं हो, उनको काम के घंटों के आधार पर राशि मिले,सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने रतलाम में बैठक लेकर दिए निर्देश
- रतलाम: कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा-जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा है,- लाडली बहना योजना के तहत बहनों को स्वीकृति पत्र किए वितरित
- रतलाम: डंपर की चपेट में आने से 3 वर्षीय बालिका की मौत, बाइक चालक भी हुआ गंभीर रूप से घायल