रतलाम,30 जनवरी(खबरबाबा.काम)। सोमवार रात शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की और से नगर निगम प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया गया है। दुर्घटनाओं के लिए पुलिस द्वारा यातायात संबधित अव्यवस्थाओं को कारण बताया गया है और इस सबंध में आवश्यक कार्रवाई कर दो दिन में सूचित करने के लिए कहा गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में बिना जानकारी सड़कों खुदाई के मामले में भी निगम प्रशासन को नोटिस जारी कर कार्रवाई के लिए लिखा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को कुछ दी समय में दो बत्ती चौराहे और सैलाना ओव्हर ब्रीज पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुई , जिसमें दो लोग काल का ग्रास बन गए। इस सबंध में मंगलवार को एसपी अमित सिंह ने निगम प्रशासन को नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 29 जनवरी को शहर में अव्यवस्थओं के चलते दुख:द दुर्घटनाएं घटित हुई है, इसकों लेकर आमजन में काफी आक्रोश है। नोटिस में दो बत्ती पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को लेकर भी कहा गया है कि दो बत्ती चौराहे पर पांच रास्ते है। यहां जो ट्रेफिर सिग्नल लगा है उसमें रुकने के लिए 120 सेकंट का समय निर्धारित है और हरी लाइट पर सिर्फ 24 सेंकड का समय निर्धारित किया गया है, जो किस आधार पर किया गया है। साथ ही दोबत्ती पर रास्ते में डिवाइडर, जेबरा क्रासिंग , पार्किंग लाइन नहीं होने का भी हवाला दिया गया है। एसपी ने लिखा है कि दो बत्ती चौराहे पर लेफ्ट टर्न के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है और चौराहे पर एक खबंा टूटा होकर अवरोध भी उत्तपन्न कर रहा है। नोटिस में एसपी ने निगम प्रशासन को 2 दिवस में आवश्यक कार्रवाई कर वस्तुस्थिति सूचक प्रतिवेदन भिजवाने के लिए कहा है।
बिना जानकारी खुदाई पर भी नोटिस
एसपी अमित सिंह ने शहर में सड़को की बिना जानकारी खुदाई पर भी नोटिस जारी किया है। नोटिस में एसपी अमित सिंह ने लिखा है कि शहर मे कई स्थानों पर सड़कों का कार्य जारी है, इस दौरान पूर्व में कोई सूचना नहीं दी जा रही है, जिससे यातायात को लेकर समूचित प्रबंध किया जा सकें, वही खुदाई के दौरान रोड डायवर्शन का साइन , चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। खुदाई के बाद सड़कों को रिपेयर भी नहीं किया जा रहा है और न ही वन-वे किया गया है। रोड बंद करने पर वैकल्पिक मार्ग की सूचना भी नहीं दी जाती है, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। एसपी ने इस सबंध में संबधित ठेकेदार के विरुध्द कार्रवाई कर वस्तुस्थिति सूचक प्रतिवेदन दो दिन में भिजवाने के लिए कहा है।
Trending
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
- रतलाम: ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला,लगभग 500 विद्यार्थियों को रोजगार मिला
- मानवता पर कलंक है पहलगाम की अमानवीय घटना – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मृतकों को दी श्रद्धांजलि