रतलाम,30 जनवरी(खबरबाबा.काम)। सोमवार रात शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की और से नगर निगम प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया गया है। दुर्घटनाओं के लिए पुलिस द्वारा यातायात संबधित अव्यवस्थाओं को कारण बताया गया है और इस सबंध में आवश्यक कार्रवाई कर दो दिन में सूचित करने के लिए कहा गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में बिना जानकारी सड़कों खुदाई के मामले में भी निगम प्रशासन को नोटिस जारी कर कार्रवाई के लिए लिखा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को कुछ दी समय में दो बत्ती चौराहे और सैलाना ओव्हर ब्रीज पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुई , जिसमें दो लोग काल का ग्रास बन गए। इस सबंध में मंगलवार को एसपी अमित सिंह ने निगम प्रशासन को नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 29 जनवरी को शहर में अव्यवस्थओं के चलते दुख:द दुर्घटनाएं घटित हुई है, इसकों लेकर आमजन में काफी आक्रोश है। नोटिस में दो बत्ती पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को लेकर भी कहा गया है कि दो बत्ती चौराहे पर पांच रास्ते है। यहां जो ट्रेफिर सिग्नल लगा है उसमें रुकने के लिए 120 सेकंट का समय निर्धारित है और हरी लाइट पर सिर्फ 24 सेंकड का समय निर्धारित किया गया है, जो किस आधार पर किया गया है। साथ ही दोबत्ती पर रास्ते में डिवाइडर, जेबरा क्रासिंग , पार्किंग लाइन नहीं होने का भी हवाला दिया गया है। एसपी ने लिखा है कि दो बत्ती चौराहे पर लेफ्ट टर्न के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है और चौराहे पर एक खबंा टूटा होकर अवरोध भी उत्तपन्न कर रहा है। नोटिस में एसपी ने निगम प्रशासन को 2 दिवस में आवश्यक कार्रवाई कर वस्तुस्थिति सूचक प्रतिवेदन भिजवाने के लिए कहा है।
बिना जानकारी खुदाई पर भी नोटिस
एसपी अमित सिंह ने शहर में सड़को की बिना जानकारी खुदाई पर भी नोटिस जारी किया है। नोटिस में एसपी अमित सिंह ने लिखा है कि शहर मे कई स्थानों पर सड़कों का कार्य जारी है, इस दौरान पूर्व में कोई सूचना नहीं दी जा रही है, जिससे यातायात को लेकर समूचित प्रबंध किया जा सकें, वही खुदाई के दौरान रोड डायवर्शन का साइन , चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। खुदाई के बाद सड़कों को रिपेयर भी नहीं किया जा रहा है और न ही वन-वे किया गया है। रोड बंद करने पर वैकल्पिक मार्ग की सूचना भी नहीं दी जाती है, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। एसपी ने इस सबंध में संबधित ठेकेदार के विरुध्द कार्रवाई कर वस्तुस्थिति सूचक प्रतिवेदन दो दिन में भिजवाने के लिए कहा है।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची