रतलाम, 22 जनवरी(खबरबाबा.काम) । बसन्त पंचमी के असर पर रतलाम स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर शहर में उत्सवी माहौल रहा । रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति ने स्थापना दिवस पर परम्परा अनुसार पूर्व गृह मंत्री एवं वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में जय रतलाम के जयकारों के साथ वाहन रैली निकाली। वाहन रैली का शहर में कई स्थानों पर स्वागत किया।
पूर्व मंत्री एवं समिति सरंक्षक , राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, महापौर डॉ सुनीता यार्दे के नेतृत्व में सोमवार सुबह 10 बजे महलवाड़ा परिसर से निकली वाहन रैली में बडी संख्या में शहरवासी शामिल हुए । जय रतलाम , जय जय रतलाम गीत के गुजंते तरानों के बीच वाहनो का काफिला शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा । रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता शरीक रहे । पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी तथा महापौर डॉ सुनीता यार्दे ने राज्य स्थापना के जनक महाराजा रतन सिंह के स्टेचू पर पहुँच कर माल्यापर्ण किया । रैली का समापन डालूमोदी चौराहे पर किया गया । इधर नगर निगम चौराहे पर नगर निगम एवं रतलाम स्थापना महोत्सव समिति ने भी माल्यापर्ण एवं शहर विकास पर चर्चा का आयोजन किया। शाम को महलवाड़ा परिसर में रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति सांस्कृतिक आयोजन करेगी । जहां स्कूली बच्चे प्रस्तुति देकर अपने शहर का स्थापना दिवस मनाएंगे ।
इन मार्गो से निकली रैली
रैली महलवाड़ा से डालूमोदी बाजार , माणक चैक , धास बाजार , चैमुखीपुल , गणेश देवरी , रानी जी का मंदिर , शहर सराय , सैलाना बस स्टेण्ड , पावर हाउस रोड ,दो बत्ती काला घोड़ा , न्यू रोड , लोकेन्द्र टाकीज , जेल रोड , नगर निगम चैराहा से कालेज रोड , नाहरपुरा डालु मोदी बाजार पर समाप्त हुई । रैला में रत्नपूरी स्थापना उत्सव समिति के बजंरग पुरोहित , महेन्द्र कोठारी , विष्णु त्रिपाठी , शरद जोशी , ललित कोठारी , प्रदीप उपाध्याय , महेन्द्र गादिया , पवन सोमानी , राजेन्द्र राठौर , सुरेन्द्र जोशी मुन्ना, अशोक जैन लाला, मोहन मुरलीवाला ,गोपाल सोलंकी , प्रभु नेका, दिलीप गॉधी राजेन्द्र मोर्य , राजेश मुणत , राकेश पिपाड़ा , मधु शिरोडकर , धमेन्द्र अग्रवाल, प्रहलाद पटेल , संजय आचलियॉ ,पकंज ओझा, प्रभात सुराना, तपन शर्मा , रामबाबु शर्मा ,कमल जैन , किशोर बिजरावत, गोपाल सोनी, महेश सोलंकी, कन्हैयालाल डगवाल, संदीप यादव, डॉ ईश्वर बोराना, महेन्द्र भरकुन्दिया, विवके शर्मा , गोपाल परमार , निरज परमार, सुदीप पटेल ,विनोद राठौर, राजेश पवन शर्मा, राजेश पाण्डे, मनीष शर्मा , यतेन्द्र भारद्वाज, आशीष सोनी , राजेश कटारीया , सुनील सारस्वत, मुन्नु कुशवाह, इरशाद मंसुरी ,सतीश भारतीय , इब्राहीम भाई, ईश्वर पांचाल, अरुण चैर?ीयॉ ,जितेन्द्र वाधवा, निर्मल मालवीय , प्रहलाद राठौर, आशीष डागा, गोपाल राठी , मयुर पुरोहित , रिकु पॅवार , प्रिसं बना , नवदीप शर्मा , विजय पासा, तोलीराम शर्मा , नरेन्द्र कावडिया ,कमलेश टॉक, देवेन्द्र टटावत, रितेष नाथ, मनीष वैद्व, राजेश पांचाल, महेरबानसिग , सुन्दर वर्मा, अन्नु चनाल, अनुज शर्मा , मनोज यादव, महेश माहेश्वरी, श्रेणीक जैन, कनीष्क कुमावत आदि मौजुद थे।
————
Trending
- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मजदूर दिवस पर देगा ज्ञापन 21 सूत्रों मैंगो को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन
- रतलाम: शहर की पॉश कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पौने दो लाख रुपए नगद और सोने की अंगूठियां ले गए बदमाश, सीएसपी पहुंचे मौके पर…. दिनदहाड़े एक अन्य मकान में ताले टूटे, सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: सकल जैन श्री संघ के आह्वान पर निकला विशाल मोंन जुलुस,प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष… जानिए उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी में कौन-कौन हुआ निर्वाचित
- रतलाम: त्रिवेणी मेला ग्राउंड में जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 दिन पूर्व शादी में डांस करने की बात पर हुआ था विवाद
- रतलाम: साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा अक्षय तृतीया पर भव्य पारणा महोत्सव
- रतलाम में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कारीगरों की जांच, आधार कार्ड से किया जा रहा सत्यापन
- जैन सोश्यल ग्रुप एलीट के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।