रतलाम। छत्रीपुल क्षेत्र के समीप जिला न्यायालय के सामने स्थित डॉ. देवीसिंह कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है।जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नही है, निगम अधिकारी फ़ोन नही उठा रहे, निगम आयुक्त ने आश्वासन दिया कि में दिखवाता हूँ, लेकिन रविवार शाम तक कॉलोनीवासी समस्या के समाधान के लिए बाट जोहते रहे।
अम्बेडकर सर्कल से कोर्ट तिराहे तक टू लाइन निर्माण का काम कई दिनों से कछुए की चाल से चल रहा है जिसके कारण पानी की पाईप लाइन को शिफ्ट किया गया लेकिन नियोजित तरीके से काम नही होने से न्यायालय के सामने रहवासी पिछले एक माह से पानी की समस्या से परेशान है, नई पाईप लाइन में पानी का सप्लाय शुरू नही हो सका और तो और पिछले दो दिन से देवीसिंग कॉलोनी में भी पानी की सप्लाय बन्द हो गई। पता चला है कि देवीसिंग कॉलोनी के अंदर जाने वाली पाईप लाइन से मेन लाइन को नही जोड़ा गया जिससे कॉलोनी में पानी नही पहुच सका ।निगम अमला भी यह समझ नही पा रहा है कि पानी की सप्लाई होने के बाद भी कॉलोनी में पानी क्यों नही पहुच सका । कॉलोनीवासी दो दिन से परेशान है, रविवार सुबह से जल विभाग प्रभारी सक्सेना को फ़ोन लगाते रहे लेकिन उन्होंने फ़ोन ही रिसीव नही किया । दोपहर बाद निगमायुक्त ने फ़ोन उठाया तो उन्होंने भी आश्वासन दे दिया । अब स्थिति यह है कि यहां घरों में पानी नही है और कल भी नलो में पानी आयेगा की नही इसकी कोई ग्यारंटी नही है ।रविवार सुबह भी पाईप लाइन फूटने से पूरे क्षेत्र में पानी भर गया था ।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश