रतलाम। छत्रीपुल क्षेत्र के समीप जिला न्यायालय के सामने स्थित डॉ. देवीसिंह कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है।जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नही है, निगम अधिकारी फ़ोन नही उठा रहे, निगम आयुक्त ने आश्वासन दिया कि में दिखवाता हूँ, लेकिन रविवार शाम तक कॉलोनीवासी समस्या के समाधान के लिए बाट जोहते रहे।
अम्बेडकर सर्कल से कोर्ट तिराहे तक टू लाइन निर्माण का काम कई दिनों से कछुए की चाल से चल रहा है जिसके कारण पानी की पाईप लाइन को शिफ्ट किया गया लेकिन नियोजित तरीके से काम नही होने से न्यायालय के सामने रहवासी पिछले एक माह से पानी की समस्या से परेशान है, नई पाईप लाइन में पानी का सप्लाय शुरू नही हो सका और तो और पिछले दो दिन से देवीसिंग कॉलोनी में भी पानी की सप्लाय बन्द हो गई। पता चला है कि देवीसिंग कॉलोनी के अंदर जाने वाली पाईप लाइन से मेन लाइन को नही जोड़ा गया जिससे कॉलोनी में पानी नही पहुच सका ।निगम अमला भी यह समझ नही पा रहा है कि पानी की सप्लाई होने के बाद भी कॉलोनी में पानी क्यों नही पहुच सका । कॉलोनीवासी दो दिन से परेशान है, रविवार सुबह से जल विभाग प्रभारी सक्सेना को फ़ोन लगाते रहे लेकिन उन्होंने फ़ोन ही रिसीव नही किया । दोपहर बाद निगमायुक्त ने फ़ोन उठाया तो उन्होंने भी आश्वासन दे दिया । अब स्थिति यह है कि यहां घरों में पानी नही है और कल भी नलो में पानी आयेगा की नही इसकी कोई ग्यारंटी नही है ।रविवार सुबह भी पाईप लाइन फूटने से पूरे क्षेत्र में पानी भर गया था ।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे