रतलाम,16 जनवरी(खबरबाबा.काम)। शहर में तांत्रिक क्रिया द्वारा नोटों की बारिश कराने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने के बाद इस तरह के और मामले सामने आ रहे है। मंगलवार को मंदसौर जिले के निवासी एक कृषक ने भी रतलाम एसपी को आवेदन देकर उसके साथ उक्त आरोपियों द्वारा नोटों की बारिश के नाम पर रतलाम बुलाकर 11 लाख की ठगी करने की शिकायत की है। अपने आवेदन में फरियादी ने उसके रिश्तेदार से भी 11 लाख की ठगी करने की बात कही है।
ज्ञातव्य है कि राजस्थान के पाली जिले के ग्राम सादड़ी निवासी प्रापर्टी व्यवसायी मदनलाल पिता पुखराज माली ने पिछले दिनों एसपी को शिकायत कर रतलाम के तीन लोगों के खिलाफ नोटों की बारिश के नाम पर उसके साथ 37 लाख की ठगी करने की शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में रतलाम के खाराखेड़ी निवासी लौंगनाथ उर्फ गुरुजी, राजेश गुरुजी और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले के बाद अब आरोपियों द्वारा की गई ठगी के शिकार और लोग भी सामने आने लगे है। मंगलवार को मंदसौर जिले की सीतामउ तहसील के रहने वाले कृषक ईश्वरलाल पाटीदार ने भी आरोपियों द्वारा 11 लाख की ठगी करने की शिकायत एसपी को की है। अपनी शिकायत में फरियादी ने बताया कि सिंहस्थ मेले में वह अपने एक रिश्तेदार के साथ उज्जैन गए थे, जहां आरोपी लौंगनाथ उर्फ गुरुजी से उनकी मुलाकात हुई थी। आरोपी ने कहा कि वह तांत्रिक क्रिया से नोटों की बारिश करता है, जिससे लोगों को काफी लाभ होता है। फरियादी ने आरोपी को गौशाला बनवाने की योजना बताई थी, जिस पर गुरुजी ने उनसे 11 लाख रुपए लेकर मांगे और कहा कि वे गौशाला बनवाने की व्यवस्था कर देगें और फरियादी के यहंा आकर 50 लाख रुपए की बारिश भी करेगें और यह 11 लाख भी वापस दे देगें। फरियादी के अनुसार आरोपी ने उन्हे 7 फरवरी 2017 को रतलाम के लक्ष्मीनगर के पास स्थित एक मंदिर पर बुलाया। उनके साथ उनके रिश्तेदार भी थें। रतलाम में आरोपी लौंगनाथ, राजेश गुरुजी और उनके एक साथी ने फरियादी और उसके रिश्तेदार से 11-11 लाख रुपए ले लिए और पूजा करार्ई और वहां नोटों को भी उड़ाया। आरोपियों ने फरियादी को उनके दिए 11 लाख रुपए एक पेटी में रखना बताकर वह पेटी दे दी और कहा कि इसकी पूजा करना। आरोपियों ने फरियादी को उनके घर आकर 50 लाख रुपए के नोटों की बारिश की बात भी कही। फरियादी वह पेटी लेकर घर आ गया और जब बाद में पेटी खोलकर देखी तो उसमें से गुलाबी रंग के कागज निकले। फरियादी ने आवेदन में बताया कि उसने समाचार पत्र में जब आरोपियों द्वारा और लोगों से भी इस तरह की ठगी का समाचार पढा तो वह भी शिकायत करने पहुंचा। फरियादी ने आरोपियों से उससे ठगे रुपए दिलाने और कार्रवाई की मांग की है।
Trending
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…
- भोपाल: क्रीड़ा भारती की ओर से देश का गौरव बढ़ाने वाले छह खिलाड़ियों की माताओं को दिया गया जिजामाता सम्मान…सरकार्यवाह श्री होसबले ने कहा-निश्चय की महामेरू थीं जिजामाता, उनके नाम से सम्मान देश की हर माता का सम्मान है, मुख्यमंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री भी हुए शामिल
- नए स्वरूप में होगा इस बार रतलाम प्रेस क्लब का उत्कृष्ट पुरूस्कार समारोह-सदस्यता के लिए छानबीन समिति का भी हुआ गठन
- रतलाम:मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से लाखों की धोखाधड़ी करने वाली गैंग का रतलाम पुलिस ने किया पर्दाफाश…दुर्ग छत्तीसगढ़ से महिला आरोपी को किया गिरफ्तार,दो साथियों की तलाश
- रतलाम: शादी के घर में 44 लाख से अधिक की चोरी-400 ग्राम से अधिक सोना,चांदी और 12 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि पर बदमाशों ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध… वारदात के समय परिवार मैरिज गार्डन में था
- रतलाम : एसपी अमित कुमार ने ग्राम इसरथुनी में किया जनसंवाद,अवैध शराब बिकने की शिकायत पर बीट प्रभारी से मांगा जवाब….लोगों ने बताया छोटे छोटे बच्चे चलाते है गैंग, एसपी ने दिए कारवाई के दिए निर्देश
- रतलाम: अपनी एक चीज खो जाने से परेशान हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अचानक रुकवा दिया अपना काफिला, जानिए आखिर क्या था मामला… निजी दौरे पर रतलाम आए थे पूर्व सीएम