रतलाम,31जनवरी(खबरबाबा.काम)। उचित रखरखाव नहीं होने और डामरीकरण नहीं किए जाने से रतलाम में सडक़ों की स्थिति दिनोंदिन खराब हो रही है। इससे कई मार्गों पर धूल और मिट्टी के कारण समस्याएं उपज रही है। जिला प्रशासन जल्द से जल्द नगर निगम से सडक़ों का निर्माण कराए।
यह मांग पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने कलेक्टर से की है। श्री डागा ने बताया कि उन्होने 15नवम्बर को ही इस सबंध में कलेक्टर को पत्र लिखाथा। पत्र में उन्होने बताया था कि पिछले दो-तीन सालों से शहर की सडक़ों पर ध्यान नहीं दिया गया है। इससे उनकी स्थिति निम्नतम हो रही है। प्रशासन स्तर पर सीवरेज प्रोजेक्ट का काम होने तक सडक़ों के निर्माण और रखरखाव पर रोक लगाए जाने की जानकारी मिली है, लेकिन सीवरेज प्रोजेक्ट इसमें बाधा नहीं है। उनके अनुसार सीवरेज प्रोजेक्ट में 15 से 20 फीट चौड़ी सडक़ों पर बीच में सीवरेज पाइप लाइन डाली जाना है। इन मार्गों पर खुदाई के बाद पूरी सडक़ नई बनाने की व्यवस्था है। ऐसे मार्गों को नहीं बनाना ठीक है, लेकिन प्रशासन 20 फीट से अधिक चौड़े शहर के प्रमुख मार्गों की सडक़ भी नहीं बनवा रहा है। शहर के कई मार्ग 70-80 फीट चौड़े है और उन पर यातायात भी बहुत है, लेकिन लंबे समय से उनका निर्माण तो ठीक मरम्मत भी नहीं हो रही है। सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत 20 फीट से अधिक चौड़े मार्गों पर सडक़ के दोनो और पाइप लाइन डाली जाएगी, इसलिए ऐसे मार्गों पर बीच की सडक़ बनाए जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रशासन को प्रमुख मार्गों पर जल्द से जल्द सडक़ों का डामरीकरण कराना चाहिए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। वर्तमान में शहर की सडक़े अपना अस्तित्व खो रही है। उनकी मरम्मत और डामरी करण का कार्य समय पर नहीं हुआ, तो उसकी लागत भी बढ़ जाएगी।
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा रतलाम पुलिस महकमें में फेरबदल… माणक चौक थाना प्रभारी को सैलाना भेजा, एसआई अनुराग यादव को एक बार फिर से माणक चौक थाने की कमान,6 थानों के प्रभारी बदले
- बारात स्वागत फर्री उड़ाने वाले व डिस्पोजल उपयोग करने पर 2 दुकानदारों पर जुर्माना
- रतलाम: दोहरे हत्याकाण्ड के 10 हजार रूपए के फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रतलाम: बिलपांक पुलिस की कारवाई – एमडी के साथ धार के तीन लोग गिरफ्तार…कार में हो रही थी तस्करी
- रतलाम: आज कस्तूरबा नगर सहित 50 क्षेत्र में चार घंटे प्रभावित हो सकती है विद्युत आपूर्ति… कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य होगा, जानिए कौन से क्षेत्र है शामिल
- रतलाम के राजेंद्र मूणत बने श्री राम रविजी म.सा.,बीकानेर में शुक्रवार को हुई दीक्षा
- रतलाम: दिल्ली विधानसभा चुनाव मे प्रचंड जीत का जश्न मना, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व में हुई आतिशबाजी… मंत्री चेतन काश्यप के कार्यालय पर भी मिठाई खिलाकर आतिशबाजी हुई
- टूट गई केजरी’वाल’-दिल्ली में भाजपा ने खत्म किया 27 साल का वनवास, जोरदार वापसी…केजरीवाल और सिसोदिया की हार