रतलाम,31जनवरी(खबरबाबा.काम)। उचित रखरखाव नहीं होने और डामरीकरण नहीं किए जाने से रतलाम में सडक़ों की स्थिति दिनोंदिन खराब हो रही है। इससे कई मार्गों पर धूल और मिट्टी के कारण समस्याएं उपज रही है। जिला प्रशासन जल्द से जल्द नगर निगम से सडक़ों का निर्माण कराए।
यह मांग पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने कलेक्टर से की है। श्री डागा ने बताया कि उन्होने 15नवम्बर को ही इस सबंध में कलेक्टर को पत्र लिखाथा। पत्र में उन्होने बताया था कि पिछले दो-तीन सालों से शहर की सडक़ों पर ध्यान नहीं दिया गया है। इससे उनकी स्थिति निम्नतम हो रही है। प्रशासन स्तर पर सीवरेज प्रोजेक्ट का काम होने तक सडक़ों के निर्माण और रखरखाव पर रोक लगाए जाने की जानकारी मिली है, लेकिन सीवरेज प्रोजेक्ट इसमें बाधा नहीं है। उनके अनुसार सीवरेज प्रोजेक्ट में 15 से 20 फीट चौड़ी सडक़ों पर बीच में सीवरेज पाइप लाइन डाली जाना है। इन मार्गों पर खुदाई के बाद पूरी सडक़ नई बनाने की व्यवस्था है। ऐसे मार्गों को नहीं बनाना ठीक है, लेकिन प्रशासन 20 फीट से अधिक चौड़े शहर के प्रमुख मार्गों की सडक़ भी नहीं बनवा रहा है। शहर के कई मार्ग 70-80 फीट चौड़े है और उन पर यातायात भी बहुत है, लेकिन लंबे समय से उनका निर्माण तो ठीक मरम्मत भी नहीं हो रही है। सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत 20 फीट से अधिक चौड़े मार्गों पर सडक़ के दोनो और पाइप लाइन डाली जाएगी, इसलिए ऐसे मार्गों पर बीच की सडक़ बनाए जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रशासन को प्रमुख मार्गों पर जल्द से जल्द सडक़ों का डामरीकरण कराना चाहिए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। वर्तमान में शहर की सडक़े अपना अस्तित्व खो रही है। उनकी मरम्मत और डामरी करण का कार्य समय पर नहीं हुआ, तो उसकी लागत भी बढ़ जाएगी।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे