रतलाम,31जनवरी(खबरबाबा.काम)। उचित रखरखाव नहीं होने और डामरीकरण नहीं किए जाने से रतलाम में सडक़ों की स्थिति दिनोंदिन खराब हो रही है। इससे कई मार्गों पर धूल और मिट्टी के कारण समस्याएं उपज रही है। जिला प्रशासन जल्द से जल्द नगर निगम से सडक़ों का निर्माण कराए।
यह मांग पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने कलेक्टर से की है। श्री डागा ने बताया कि उन्होने 15नवम्बर को ही इस सबंध में कलेक्टर को पत्र लिखाथा। पत्र में उन्होने बताया था कि पिछले दो-तीन सालों से शहर की सडक़ों पर ध्यान नहीं दिया गया है। इससे उनकी स्थिति निम्नतम हो रही है। प्रशासन स्तर पर सीवरेज प्रोजेक्ट का काम होने तक सडक़ों के निर्माण और रखरखाव पर रोक लगाए जाने की जानकारी मिली है, लेकिन सीवरेज प्रोजेक्ट इसमें बाधा नहीं है। उनके अनुसार सीवरेज प्रोजेक्ट में 15 से 20 फीट चौड़ी सडक़ों पर बीच में सीवरेज पाइप लाइन डाली जाना है। इन मार्गों पर खुदाई के बाद पूरी सडक़ नई बनाने की व्यवस्था है। ऐसे मार्गों को नहीं बनाना ठीक है, लेकिन प्रशासन 20 फीट से अधिक चौड़े शहर के प्रमुख मार्गों की सडक़ भी नहीं बनवा रहा है। शहर के कई मार्ग 70-80 फीट चौड़े है और उन पर यातायात भी बहुत है, लेकिन लंबे समय से उनका निर्माण तो ठीक मरम्मत भी नहीं हो रही है। सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत 20 फीट से अधिक चौड़े मार्गों पर सडक़ के दोनो और पाइप लाइन डाली जाएगी, इसलिए ऐसे मार्गों पर बीच की सडक़ बनाए जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रशासन को प्रमुख मार्गों पर जल्द से जल्द सडक़ों का डामरीकरण कराना चाहिए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। वर्तमान में शहर की सडक़े अपना अस्तित्व खो रही है। उनकी मरम्मत और डामरी करण का कार्य समय पर नहीं हुआ, तो उसकी लागत भी बढ़ जाएगी।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटा प्रशासन
- रतलाम: सामाजिक कार्यों में जनभागीदारी आवश्यक – विधायक चेतन्य काश्यप- रोटरी कार्डियक एंबुलेंस के लिए पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए
- रतलाम: स्थानांतरण के बाद कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक तिवारी स्टाफ से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में