रतलाम,17जनवरी(खबरबाबा.काम)। चुनावी वर्ष में जनप्रतिनिधि भी विकास कार्यो को गति देने के लिए सक्रिय हो गए है। बुधवार को जिला पंचायत के एक दर्जन सदस्य अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ रूके काम को प्रशासनिक गति देने के लिए कलेक्टर से मिले एवं उन्हे समस्याओ से अवगत कराया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ , सचंार एवं सकर्म समिति के अध्यक्ष नारायण मईड़ा , जगदीश पाटीदार एवं जिला पंचायत के करीब एक दर्जन सदस्य कलेक्टर तन्वी सुन्द्रीयाल से भेंट की। सदस्यो ने मनेरगा , प्रधानमंत्री सड़क योजना, पीएचई, आरईएस, पीडब्लूडी, आदिवासी विकास विभाग सहित अन्य विभागो की योजनाओ में आ रही दिक्कतो को दूर करने की मांग की। अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने कहा कि जनभागीदारी योजना के कामो को तुरंत स्वीकृत किया जाए एवं आदिवासी विकास विभाग के बजट में जिला पंचायत सदस्यो के प्रस्ताव पर तत्काल राशि स्वीकृत करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने बजट आने पर इसकी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया वहीं अन्य कार्यो पर कलेक्टर ने सहयोग का आश्वासन तो दिया ही बल्कि जनप्रतिनिधियो से भी कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सहयोग करेगा , वे भी जिले को ओडीएफ करने में सहयोग करे । रूकमणी बाई पाटीदार के प्रतिनिधि जगदीश पाटीदार से कलेक्टर ने कहा ओडीएफ के लिए उनके वार्ड में अच्छा काम हुआ है।
उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ ने कहा कि जिला पंचायत की बैठको में विभागो के अधिकारी पहुंचते नही है, बैठको में पारित प्रस्तावो पर अमल नही हो रहे है। धाकड़ ने कलेक्टर से कहा कि वे एक बार जिला पंचायत का निरीक्षण करे।
पचास करोड़ की साध्यता लंबित
जिला पंचायत सदस्य नारायण मईड़ा ने कलेक्टर को बताया कि सैलाना बाजना जो कि आदिवासी क्षेत्र है एवं यंहा सिंचाई परियोजना के तहत कई तालाबो की प्रशासनिक स्वीकृतिया लंबित है। नारायण मईड़ा ने कहा कि पुन्याखेड़ी तालाब,नटवरपुरा तालाब, अडवानिया तालाब सहित कई तालाबो की डीपीआर अभी तक बनी नही है, कुछ की साध्यता विभाग की वेबसाईट पर अपलोड होना है जो कि अभी तक लंबित है। मईड़ा ने बेड़दा, कोटड़ा, सादेड़ा सहित अन्य जगहो के नवीन परियोजना के प्रस्ताव भी कलेक्टर को सौंपे।
ये थे उपस्थित
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, नारायण मईड़ा, भेरूलाल गोयल, कविता भगोरा,प्यारी बाई डिंडोर,प्रतापसिंह, भवंरसिंह, कमल देवदा, जगदीश पाटीदार, हेमराज हाड़ा आदि उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम में गुंडे बदमाशों के खिलाफ रात भर चली पुलिस की काबिंग गश्त, लंबे समय से फरार 19 स्थाई वारंट और 58 गिरफ्तारी वारंट किए तामील… ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई चैकिंग
- रतलाम: पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप वाहन, 40 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए पदक
- रतलाम: हत्या – पुलिया के नीचे पाइप के अंदर मिली लाश, पत्थरों से कुचला…. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…