रतलाम(खबरबाबा.काम)। शहर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के घर हुई चोरी का भी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। घटना में नशे के लिए युवाओं द्वारा अपराध करने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का मश्रुका भी बरामद कर लिया है।
शनिवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अमित सिंह, एएसपी प्रदीप शर्मा ने मामलें की जानकारी दी। एसपी अमित सिंह ने बताया कि माणकचौक थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजमल चोरडिय़ा के घर 18-19 दिसंबर दरमियानी रात चोरी की घटना हुई थी। सेनानी के घर हुई वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और सीएमपी विवेकसिंह चौहान के निर्देशन में माणकचौक थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने जांच टीम गठित की। टीम ने घर और आसपास के सभी इलाकों में चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे और लोगों से पूछताछ की तो एक कैमरे में दो संदिग्ध लोगों की झलक दिखाई दी। इसके आधार पर पुलिस ने जांच की तो आरोपी दिनेश पिता छगन उम्र 19 निवासी रामनगर थाना डीडीनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी दिनेश ने बताया कि चोरी में साथी राकेश पिता हुमला निवासी पाटन थाना रावटी भी था जो अभी फरार है। आरोपी के पास से श्री चोरडिय़ा के मकान से चोरी किए गए चांदी के बरतन, चिल्लर, चांदी की अगूठियां, सिक्के, नगग रुपए आदि भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी से एसपी अमित सिंह ने चोरी करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह नशा करने का आदि है। नशे के लिए रुपये का इंतेजाम करने के लिए वह भंगार चुराने के लिए उद्देश्य से गया था, लेकिन वहां घर में घुसकर चोरी करने का विचार आया और उसने घर से चांदी के सामान चुरा लिए। एसपी ने मामले में अच्छा काम करने वाली माणकचौक थाना टीम के टीआई नरेंद्र यादव, सउनि अमरसिंह पाल, हिमांशु यादव, हिम्मत सिंह, अभिषेक पाठक, करण आस्के आदि को 5 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची