रतलाम,24 जनवरी (खबरबाबा.काम)। शहर के औद्योगिक थाना अंतर्गत कस्तूरबा नगर में बुधवार रात करीब साढे आठ बजे दो मोटर साइकिल पर आए आधा दर्जन लूटेरों ने स्वर्णाभूषण व्यवसायी पर धारदार हथियारों से हमला कर लगभग बाईस लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए। वारदात की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए शहर की नाकाबन्दी कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कस्तूरबा नगर ईलाके में सहकारी बैंक कालोनी निवासी लक्ष्मण पिता धर्मूमल सोनी,रात करीब साढे आठ बजे कस्तूरबा नगर मेनरोड पर स्थित स्वर्णाभूषण की दुकान बन्द कर अपने बारह वर्षीय पुत्र गौतम के साथ एक्टिवा स्कूटर से घर लौट रहे थे। उनके अनुसार बैग में पन्द्रह लाख रु. मूल्य के आधा किलो सोने के और करीब आठ लाख रु. मूल्य के बीस किलो चांदी के आभूषण थे।
श्री सोनी अपने घर के समीप पंहुचे ही थे कि तभी दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर छ:अज्ञात युवक वहां पंहुचें और उन्होने श्री सोनी पर हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियारों से वार किए,जिससे श्री सोनी के दाहिने हाथ में चोटें आई। मारपीट के दौरान उनका बैग हाथों से छूट गया और लुटेरे बैग लेकर मौके से भाग निकले।
मारपीट की आवाजें सुनकर श्री सोनी के परिजन भी घर से बाहर आ गए थे और वहां लोगों की भीड भी जमा हो गई थी,लेकिन तब तक लुटेरे गहने लूट कर भाग चुके थे।
नागरिकों ने वारदात की खबर तुरन्त पुलिस को दी। घायल श्री सोनी को नजदीक के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया,जहां से उन्हे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित सिंह समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गए थे।
एसपी श्री सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा उपयोग में लाई गई मोटर साइकिलों के नम्बर सामने आए हैं। आरोपियों की तलाश के लिए दल रवाना किए गए है। पूरे शहर में नाकाबन्दी कर दी गई है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी श्री सिंह के मुताबिक आरोपियो को जल्दी ही पकड लिया जाएगा।
Trending
- रतलाम में निकली कांग्रेस की “वोट चोर गद्दी छोड़” जन समर्थन यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले को दिखाए गए काले झंडे, मुक्का मारकर गाड़ी का कांच तोड़ा, कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज
- रतलाम: मुख्य डाकघर में 7 लाख रुपए की चोरी का 72 घंटे में खुलासा,आरोपी गिरफ्तार, पत्नी और बहन को भी बनाया आरोपी… कर्ज से परेशान होकर बनाई चोरी की योजना
- रतलाम: रामोला मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन, पोथी पूजन के साथ कथा प्रारंभ
- रतलाम: भाजपा नेता के फार्म हाउस को चोरों ने बनाया निशाना…चांदी,नगदी के साथ फ्रीज और एसी भी ले गए चोर, दो दुकानों के भी तोड़े ताले
- क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजनकैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप रहे मुख्य अतिथि
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक