रतलाम,9जनवरी(खबरबाबा.काम) ।भारतीय खेल जगत को क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन की अभिनव सौगात अंतरविद्यालयीन खेल प्रतिस्पर्धा 20वॉ खेल चेतना मेला का रतलाम में 9 से 12 जनवरी 2018 तक आयोजन का मंगलवार सुबह भव्य आगाज हुआ । मिनी खेल कुंभ का शुभारंभ नगर में खेल चेतना जागृति करते हुए मंगलवार को स्कूली विद्यार्थियों की रैली के साथ शा. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से हुआ । खेल मेले के इस आयोजन के दौरान 15 खेलों में 80 से अधिक स्कूलों के 5 हजार से अधिक विद्यार्थी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
खेल मेले का शुभारंभ समारोह नेहरू स्टेडियम में सुबह 10 बजे हुआ । शुभारंभ मौके पर महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, निगमाध्यक्ष अशोक पोरवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान बतौर अतिथि मंचासीन रहे । राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष, विधायक एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इससे सुबह स्कूली बेंड की धुन पर कदम ताल करते हुए शा. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के मैदान से स्कूलों के खिलाड़ियों की रैली निकली रैली में बड़ी संख्या में खिलाड़ी स्कूलों के बैण्ड और झाकियो के साथ शरीक हुए । रैली नगर के प्रमुख मार्गाें से होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुॅची , जहां मार्चपास्ट पश्चात खेलो के मिनी कुंभ का शुभारंभ किया गया ।
आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि खेल चेतना मेला में एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, बॉस्केटबॉल, खो-खो, शतरंज, तैराकी, कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, शरीर सौष्ठव, मलखम्ब, व्हॉलीबॉल के विभिन्न स्पर्धाएं होगी। शहर के 8 विभिन्न खेल मैदानों व स्थानों पर बालक-बालिका के लिए जूनियर-सीनियर सहित विभिन्न आयु समूह की खेल प्रतियोगिताएं होगी.
Trending
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण