रतलाम,21 फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा में बुधवार दोपहर को अज्ञात बदमाशों ने अनाज व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया। व्यापारी को हाथ में गोली लगी है। व्यापारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया । घटना के बाद एसपी अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। आशंका है कि बदमाशों ने लूट की नीयत से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना जावरा के पास अरनिया मंडी रोड पर पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। घटना के समय व्यापारी श्री मेहता मोटर साइकल पर घर से मंडी जा रहे थे, जहां रास्ते में मोटर साइकर अज्ञात बदमाशों ने उनके पास आकर फायर कर दिया। इस दौरान उनके पास रुपयों से भरा बैग भी था। गोली लगते ही व्यापारी ने गाड़ी तेज कर दी और सीधे मंडी पहुंच गए। बदमाश भी मौके से भाग गए। गोली व्यापारी के हाथ में लगी है।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल अशोक मेहता को जावरा अस्पलाल इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ उनका उपचार किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही श्री मेहता के परिजन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी भी अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने क्षैत्र की नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद एसपी अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि बदमाशों के बारे में जानकारी मिल सकें। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने लूट के प्रयास में वारदात को अंजाम दिया।
इनका कहना है
पुरे क्षैत्र में नाकेबंदी की गई है, पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी चैक कर रही है। मोटर साइकर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। गोली व्यापारी के हाथ में लगी है,चिकीत्सकों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है। प्रारंभिक रुप से लूट की नीयत से वारदात होना प्रतित हो रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
-अमित सिंह, एसपी रतलाम
Trending
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिक खेल व सांस्कृतिक समारोह संपन्न
- रतलाम: पुलिस की सराहनीय पहल-सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण के लिए लगाया जिला स्तरीय शिविर…. एक साथ बैठे एसपी, एएसपी सहित रतलाम जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, 200 से अधिक शिकायतों का निदान, एसपी अमित कुमार ने शिविर के पहले बैठक लेकर कहा- थाने पर ही होगी सुनवाई तो नहीं होगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें
- रतलाम: खेत पर सोए व्यक्ति की हत्या, हत्यारों ने हाथ पैर भी तोड़ दिए… एएसपी,FSL सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस की जांच जारी, डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
- रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
- एसा भी होता है… अपनी लकी कार को कबाड़ में देने की बजाय धूमधाम से कुछ इस तरह दी अंतिम विदाई, कार्यक्रम में किए चार लाख खर्च, 2 हजार लोगों को किया आमंत्रित
- रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
- रतलाम: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन लूटी, माणकचौक थाना अंतर्गत मोहन टॉकीज क्षेत्र के पास की घटना
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर कार्रवाई-12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, पकड़े गए लोगों में अधिकांश युवा, पूछताछ में पुलिस को मिली नशे के सौदागरों के बारे में कई जानकारी…. आपस में झगड़ने लगे नशेड़ी तो पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई