रतलाम, 28 फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले की सीमा से लगे अन्य प्रदेश के जिलों की पुलिस के साथ तालमेल बैठाकर कानुन व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए कार्य करने के उद्देश्य से बुधवार को स्थानीय पुलिस निंयत्रण कक्ष पर बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में राजस्थान के बासंवाड़ा और प्रतापगढ एसपी के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजुद थें।
बैठक में रतलाम रेंज डीआईजी जितेन्द्रसिंह कुशवाह, रतलाम एसपी अमित सिंह, बासंवाड़ा एशपी कालराम रावत, प्रतापगढ एसपी शीवनाथ मीणा, एएसपी डा. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा, जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी, ट्रेनी आपीएस अमित तोलानी, रतलाम सीएसपी विवेकसिंह चौंहान सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे। एसपी अमित सिंह ने बताया कि बैठक में प्रमुख रुप से साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव, कंजर समस्या, फरार वांरटी, साम्प्रदायिक घटनाओं को लेकर चर्चा की गई।
एक-दुसरे को सौंपी उनके जिलों में छिपे वारंटियों की लिस्ट
बैठक के दौरान तीनों जिलों के एसपी ने उन फरार वांरटियों की सूची एक-दुसरे को सौंपी, जिनके रतलाम, बांसवाड़ा या प्रतापगढ मं छिपे होने की आशंका है। बासवांड़ा पुलिस ने एसे 40 वारटियों की सूची रतलाम पुलिस को सौंपी जिनके जिले में छुपे होने की संभावना है। इसी तरह रतलाम ने भी एनडीपीएस के प्रकरणो ंके आरोपियों सहित अन्य वारंटियों की सूची प्रतापगढ और बांसवाड़ा पुलिस को सौंपी। प्रतापगढ एसपी ने 23 वारंटियों की सूची रतलाम पुलिस को सौंपी।
यह भी हुए निर्णय-
-विधानसभा चुनाव के दौरान बार्डर पर सामजस्य के साथ नाकांबदी और इंट्री की व्यवस्था।
-स्थाई और फरार वांरटियों को पकडऩे में सहयोग।
-साम्प्रदायिक घटनाओं के समय एक-दुसरे जिले में प्रवेश के स्थानों पर व्यवस्था और सहयोग।
-हर महीने एसएचओ लेवक के अधिकारियों की बैठक होगी।
-एक-दुसरे जिले में वारदात कर कंजर भाज जाते है, उन्हे पकडऩे की योजना पर चर्चा।
-किसान आंदोलन, करणी सेना के आंदोलन को लेकर अनुभन साझा किए और इस तरह के आंदोलन में क्या सहयोग किया जा सकता है, इस पर चर्चा।
Trending
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम में गुंडे बदमाशों के खिलाफ रात भर चली पुलिस की काबिंग गश्त, लंबे समय से फरार 19 स्थाई वारंट और 58 गिरफ्तारी वारंट किए तामील… ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई चैकिंग
- रतलाम: पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप वाहन, 40 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए पदक
- रतलाम: हत्या – पुलिया के नीचे पाइप के अंदर मिली लाश, पत्थरों से कुचला…. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…