रतलाम,18 फरवरी(खबरबाबा.काम)। पुलिस ने ताल में पिछले माह हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सवा पांच लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए है। चोरी का खुलासा रविवार को जावरा सीएसपी(आईपीएस) आशुतोष बागरी ने पत्रकार वार्ता में किया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक शिक्षक है।
जावरा सीएसपी श्री बागरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 15-16 जनवरी की मध्य रात्री ताल निवासी सुल्तान खाँ के घर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण एंव नकदी 2 लाख रुपये चोरी कर लिए थे। इस चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के मार्गदर्शन एंव निर्देशानुसार जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जाचं के दौरान ताल थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर,एंव आर इमरान खान को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि सुल्तान खां के घर में हुई चोरी करने वाले संजय माली, रोशन मंसुरी तथा समद उर्फ लाला शामिल है, यदि इसने सख्ती से पूछताछ की जाये तो मामला खुल सकता है। सूचना पर आरोपी संजय पिता कचरुलाल , रोशन पिता फरीद एंव संमद पिता हबीब खाँ निवासी ताल से अपराध के सबंध में पूछताछ की गई। पुछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया । सीएसपी श्री बागरी ने बताया कि आरोपियों में शामिल संजय शिक्षण का कार्य करता है।
लाखों के आभूषण बरामद
जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लाखों के चाँदी सोने के आभषण जप्त किए गए। बरामद आभूषणों में आठ सोने की चुडी वजन 35 ग्राम , दो सान की चेन वजन 41 ग्राम, एक काले मोती वाला मंगल सूत्र वजन 41 ग्राम ,,दो सोने की अंगुठी वजन 7 ग्राम , चाँदी के एक जोड पायजब वजन 150 ग्राम, एक घुघर वालेमोटे पायजब वजन 250 ग्राम , एक जोड पतले पायजब वजन 78 ग्राम , एक जोड चाँदी कीपुरानी पायजब वजन 168 ग्राम , एक जोड चाँदी की पुरानी पायजब वजन 172 ग्राम, एक जोड पायजब चाँदी की नई वजन 203 ग्राम , एक सोने का हार वजन 21 ग्राम,दो सोने की बून्दे (कान के) वजन 10 ग्राम, एक जाड पुरानी पायजब वजन 162 ग्राम ,दो जोड नई पायजब वजन 444 ग्राम आरोपियों के घर से बरामद किए गए। आरोपियों से कुल 155 ग्राम सोना कीमती 475185 रुपये एंव कुल चाँदी वजन 162 ग्राम किमती 62090 रुपये इस तरह कुल 5,37,275 रुपये का मसरुका बरामद किया गया। ,आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय आलोट पेश किया गया ।आरोपी पुलिस रिमांड पर है। उक्त आरोपियो को पकडने मे जावरा सीएशपी आशुतोष बागरी,ताल थाना प्रभारी एसराठौर, उनि आरसी. खडिया , सउनि एसआर जगता,उनि विनोद विजवानी, आरक्षक इमरान खान ,आरक्षक दीपक सिंह ,आरक्षक भगत सिंह , आरक्षक राकेश मोरी व आरक्षक मुकेश पाटीदार की विशेष सराहनीय भूमिका रही है।
Trending
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम में गुंडे बदमाशों के खिलाफ रात भर चली पुलिस की काबिंग गश्त, लंबे समय से फरार 19 स्थाई वारंट और 58 गिरफ्तारी वारंट किए तामील… ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई चैकिंग
- रतलाम: पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप वाहन, 40 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए पदक
- रतलाम: हत्या – पुलिया के नीचे पाइप के अंदर मिली लाश, पत्थरों से कुचला…. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…