रतलाम,13 फरवरी(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने से कुछ दूरी एक मोबाइल की दुकान का शटर उचकाकर वहां से लगभग 10-12 लाख रुपए किमत के मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में पुलिस को मोतीहारी गैंग का हाथ होने की आंशका है। प्रांरभिक जांच में पुलिस को जो सूत्र हाथ लगे है उसके अनुसार गैंग के सदस्यों ने दो हिस्सों में बंटकर एक ही दिन और एक ही समय पर रतलाम के साथ जयपुर में 35 लाख रुपए मूल्य की घडिय़ा चोरी करने की वारदात की। गैंग चोरी के बाद मोबाइल नेपाल में बेच देती है। पुलिस के अनुसार जल्द ही इस चोरी की वारदात का भी पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को नेहरू स्टेडियम मार्केट में स्थित सिटी मोबाइल शॉप पर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शनिवार अल सुबह पास स्थित चाय-नाश्ता दुकान संचालक राधेश्याम दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने सिटी मोबाइल शॉप की दुकान का शटर उचका हुआ देखा और उन्होंने दुकान संचालक हर्ष सिंघल को चोरी की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही हर्ष सिंघल दुकान पर पहुंचे। दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान खाली हो चुकी थी। मामले की जानकारी मिलने पर स्टेशन रोड पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर फरियादी हर्ष की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। बदमाश करीब 100 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।चोरी गए मोबाइल की किमत 10 से 12 लाख रुपए है। चोरी की इस बड़ी वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस लगी हुई है। एसपी अमित सिंह के अनुसार अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें चोरी की वारदात के पीछे मोतीहारी गैंग का हाथ सामने आ रहा है। जांच में सामने आ रहा है कि गैंग के लोग घटना के दिन सुबह जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से रतलाम आए और आधे से एक घंटे में वारदात कर नीमच की और निकल गए।
जयपुर में भी की वारदात
पुलिस के अनुसार जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इसी गैंग के सदस्यों ने रतलाम में चोरी करने के दिन ही जयपुर में भी चोरी की बड़ी वारदात की और वहां से 35 लाख रुपए मूल्य की किमती घडिय़ा चोरी कर ले गए।
नेपाल में बेच देते है मोबाइल
पुलिस के अनुसार यह गैंग मंहगे मोबाइल चोरी करती है और उसे नेपाल में बेच देती है, जिससे उनके पकड़े जाने का खतरा काम रहता है। पुलिस इन आरोपियों के पकडऩे का प्रयास कर रही है।
Trending
- रतलाम: अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, 02 आरोपी गिरफ्तार, 112 पेटी बियर सहित 7 लाख 50 हजार का सामान जब्त
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली