रतलाम,13 फरवरी(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने से कुछ दूरी एक मोबाइल की दुकान का शटर उचकाकर वहां से लगभग 10-12 लाख रुपए किमत के मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में पुलिस को मोतीहारी गैंग का हाथ होने की आंशका है। प्रांरभिक जांच में पुलिस को जो सूत्र हाथ लगे है उसके अनुसार गैंग के सदस्यों ने दो हिस्सों में बंटकर एक ही दिन और एक ही समय पर रतलाम के साथ जयपुर में 35 लाख रुपए मूल्य की घडिय़ा चोरी करने की वारदात की। गैंग चोरी के बाद मोबाइल नेपाल में बेच देती है। पुलिस के अनुसार जल्द ही इस चोरी की वारदात का भी पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को नेहरू स्टेडियम मार्केट में स्थित सिटी मोबाइल शॉप पर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शनिवार अल सुबह पास स्थित चाय-नाश्ता दुकान संचालक राधेश्याम दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने सिटी मोबाइल शॉप की दुकान का शटर उचका हुआ देखा और उन्होंने दुकान संचालक हर्ष सिंघल को चोरी की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही हर्ष सिंघल दुकान पर पहुंचे। दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान खाली हो चुकी थी। मामले की जानकारी मिलने पर स्टेशन रोड पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर फरियादी हर्ष की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। बदमाश करीब 100 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।चोरी गए मोबाइल की किमत 10 से 12 लाख रुपए है। चोरी की इस बड़ी वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस लगी हुई है। एसपी अमित सिंह के अनुसार अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें चोरी की वारदात के पीछे मोतीहारी गैंग का हाथ सामने आ रहा है। जांच में सामने आ रहा है कि गैंग के लोग घटना के दिन सुबह जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से रतलाम आए और आधे से एक घंटे में वारदात कर नीमच की और निकल गए।
जयपुर में भी की वारदात
पुलिस के अनुसार जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इसी गैंग के सदस्यों ने रतलाम में चोरी करने के दिन ही जयपुर में भी चोरी की बड़ी वारदात की और वहां से 35 लाख रुपए मूल्य की किमती घडिय़ा चोरी कर ले गए।
नेपाल में बेच देते है मोबाइल
पुलिस के अनुसार यह गैंग मंहगे मोबाइल चोरी करती है और उसे नेपाल में बेच देती है, जिससे उनके पकड़े जाने का खतरा काम रहता है। पुलिस इन आरोपियों के पकडऩे का प्रयास कर रही है।
Trending
- रतलाम: 43 लाख रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- रतलाम नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर – विधायक चेतन्य काश्यप, दिलबहार चौराहा से महाराजा सज्जनसिंहजी की प्रतिमा तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की विशेष जनसुनवाई से मिला महिला को न्याय,दो करोड़ की भूमि मुक्त कराई, महिला को कब्जा दिलाया
- रतलाम: पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में हुए गोलीकांड के आरोपी का अवैध अतिक्रमण हटाया, आधी रात तक मौके पर मौजूद रहे कलेक्टर और एसपी
- रतलाम:फैयाज मंसूरी शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
- रतलाम: पिपलोदा क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद में चली गोली, मौके पर पुलिस बल तैनात
- रतलाम: निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम में सब इंजीनियर एवं समयपाल का नए सिरे से कार्य विभाजन, जानिए निगम के पीडब्ल्यूडी और जल प्रदाय विभाग में अब किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं
- रतलाम: इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के कारखाने से लाखों का सामान चोरी, बदमाशों ने मेन गेट सहित पांच ताले चटकाए