रतलाम,1फरवरी(खबरबाबा.काम)। दिनदयाल नगर थाना क्षैत्र अंतर्गत सुभाष नगर क्षैत्र में गुरुवार दोपहर को दसवीं पढऩे पढऩे वाले एक छात्र को उसके पड़ोसी युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। छात्र को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है विवाद की वजह घर के सामने रखी पानी की केन को नहीं हटाना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब डेढ बजे के लगभग की है। सुभाष नगर में रहने वाले कक्षा दसवीं में पढने वाले लोकेंद्र नामक युवक ने अपने पड़ोसी के घर के बाहर एक पानी की केन भर कर धूप में रख दी थी । धूप में रखने की वजह थी पानी का गर्म होना और गर्म होने के बाद वह नहा कर ट्यूशन जाने वाला था लेकिन तभी पड़ोसी युवक मनोज आ गया और उसने पानी की केन हटाने को लेकर गाली गलोच कर विवाद किया। मनोज और लोकेंद्र में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मनोज ने लोकेंद्र पर चाकू से वार कर दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया । उसे उसके परिजन तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाए । घटना की सूचना मिलते ही दीनदयाल नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दिनदयाल नगर थाने पर पदस्थ उपनिरीक्षक दिपक मंडलोई ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के मुताबिक लोकेंद्र की हालत गंभीर है और उसे उचित इलाज के लिए चिकीत्सकों दवारा रेफर भी किया जा सकता है।
Trending
- भोपाल: भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय द्वारा मंत्री चेतन्य काश्यप से सौजन्य भेंट
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कई निर्णय-गरीब कल्याण मिशन के क्रियान्वयन की स्वीकृति…हर जिले में होगी पुलिस बैण्ड की स्थापना, इसके लिए 932 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति
- रतलाम: महंगाई का झटका ! दूध के दाम बढ़ाने के लिए दूध उत्पादक किसानों ने की बैठक, 9 रूपए दाम बढाने पर चर्चा… दाम नहीं बढ़ने पर हड़ताल की चेतावनी
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई – सायबर फ्रॉड के मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर हो रहा त्वरित एक्शन…. सायबर फ्रॉड में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाए ब्लॉक
- रतलाम: पुलिस कप्तान अमित कुमार अब हर शनिवार को गांव में लगाएंगे अपना ऑफिस, क्षेत्र में जाकर ही सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं, वही करेंगे भोजन…. आज शाम को शहर में भ्रमण कर नागरिकों से मिलेंगे एसपी
- रतलाम: भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा-रतलाम में प्रदीप उपाध्याय पुन: बने जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल… कुशल संगठक, अनुभवी और सीएम के करीबी होने के साथ ही सबको साथ में लेकर चलने का मिला फायदा
- रतलाम स्थापना गौरव दिवस को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से समिति ने की चर्चा- बसंत पंचमी पर होगा तीन दिवसीय आयोजन
- रतलाम: प्रताप नगर क्षेत्र में बनेगा भाजपा का सर्वसुविधा युक्त कार्यालय,भाजपा प्रदेश महामंत्री ने आज रतलाम आकर नवीन कार्यालय भवन हेतु भूमि की रजिस्ट्री कराई