रतलाम,16 मार्च(खबरबाबा.काम)। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह द्वारा किए जा रहे पुलिस लाइन के कायाकल्प की दिशा में लगातार काम जारी है। लाइन में पुलिस की सर्वसुविधायुक्त एयर कंडीशनर जिम भी तैयार हो चुकी है, वहीं आफिसर्स मेस का काम भी तेजी से चल रहा है। पुलिस लाइन के सौन्दर्यीकरण का काम भी किया जा रहा है। पुलिस लाइन में ही पुलिस के नए क्वाटर भी स्वीकृत हो चुके है, जिनके निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरु होने वाला है।शुक्रवार दोपहर को एसपी अमित सिंह ने एएसपी प्रदीप शर्मा के साथ पुलिस लाइन में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के प्रयास से पुरानी और बंद हो चुकी जिम का पुरी तरह कायाकल्प हो चुका है। यहां कसरत के आधुनिक संसाधन लगाए जा चुके है, वहीं जिम का भी पुरी तरह रिनोवेशन किया जा चुका है। जिम में एयर कंडीशनर और टीवी भी लगाया जा रहा है। जिम के साथ ही बाहरी हिस्से में टेबल टेनिस और कैरम खेलने की व्यवस्था भी रहेगी। जिम परिसर के बगीचे को भी विकसीत किया जा रहा है। एसपी अमित सिंह ने बताया कि जिम में जहां पुलिस अधिकारी और कर्मचारी व्यायाम कर सकेगे, वहीं आम जनता भी निर्धारित शुल्क देकर मेम्बरशीप ले सकेंगी।
मेस भवन भी हो रहा तैयार
पुलिस जिम के पास ही आफिसर्स मेस भी तैयार हो रहा है। यहां पांच कमरों को नई साज-सज्जा के साथ तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा पहली मंजिल पर वीआईपी हाल रहेगा। आफिसर्स मेस भी पुरी तरह एयर कंडीशनर रहेगा। इसके तैयार होने के बाद बाहर से पुलिस अधिकारियों के आने पर उन्हे रेस्ट हाउस में नहीं रुकना होना। मेस के पास ही किचन की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा निरीक्षकों के रुकने के लिए भी मेस भवन को नई साज-सज्जा से साथ तैयार किया जा रहा है। पुलिस लाइन में पौधारोपण कर उसे हरा-भरा भी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में ही नए पुलिस क्वाटर भी स्वीकृत हो गए है और इसका निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरु होने वाला है।
नए रुप में नजर आने लगी है पुलिस लाइन
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के प्रयासों से पुलिस लाइन का पुरी तरह कायाकल्प हो चुका है और पुलिस लाइन नए स्वरुप में नजर आने लगीं है। नया कंट्रोल रुम भवन भी तैयार हो चुका है और संभावना जताई जा रही है कि यहां दुसरी मंजिल पर एसपी कार्यालय को शिफ्ट किया जा सकता है। नए कंट्रोल रुम में मिटींग हाल, ट्रेनिंग रुम, सीसीटीवी कैमरे के लिए सर्वर रुम सहित अन्य शाखाओं के लिए भी प्रयाप्त जगह है।
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड