रतलाम,4 मार्च(खबरबाबा.काम)। पत्रकारिता का उद्देश्य समाज में घटित हो रही हर गतिविधि को निष्पक्षता और गुणवत्ता के साथ सभी के सामने रखना है। निर्भीक पत्रकारिता न केवल समस्या दिखाती है बल्कि समाज को बेहतर बनाने के लिए हमेशा सच से रूबरू भी करवाती है। निष्पक्ष और निर्भिक पत्रकारिता को प्रोत्साहन और सम्मान मिलना ही चाहिए, इसीलिए पुलिस विभाग द्वारा पत्रकारों का सम्मान किया जा रहा है।
यह बात एसपी अमित सिंह ने रविवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित सम्मान समारोह में कही। यहंा एसपी अमित सिंह, एएसपी डां. राजेश सहाय और एसडीओपी एस.डी.मुले ने खबरबाबा.काम के पत्रकार सौरभ कोठारी और पत्रकार मुकेशपुरी गोस्वामी को उनकी बेबाक और सत्यानंवेशी एंव सभी पक्षों के समाहित लेखनी के लिए प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी अमित सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ऋषीकुमार शुक्ला के निर्देशानुसार विभाग द्वारा पत्रकारों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानीत करने की पहल प्रारंभ की गई है। श्री शुक्ला के अनुसार मीडिया समाज की वह कड़ी है जो जनता की आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का काम करती है। मीडिया के माध्यम से समाज में फैली बुराईयां और प्रशासन की गलतियां भी सामने आती हैं, जिससे सिस्टम को और मजबूत करने का दिशा मिलती है। उन्होंने बताया कि अब से समय-समय पर अपराध, सामाजिक मुद्दों तथा ज्वलंत समस्याओं पर बेहतरीन खबरों का प्रकाशन और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों का सम्मान होगा। पुलिस विभाग द्वारा गठित कमेटी उस माह के उत्कृष्ट पत्रकारों के नाम का चयन करेगी जिन्हें सम्मानित किया जाएगा।
