रतलाम,17 मार्च(खबरबाबा.काम)। ताल थाना क्षैत्र की खांरवाकला पुलिस चौकी अंतर्गत चाय की होटल संचालित करने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खांरवाकला चौकी प्रभारी तेजेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम चपल खेड़ी नई आबादी मे रहने वाले राकेश पिता जगदीश 22 वर्ष शनिवार सुबह अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार राकेश ग्राम ब्राम्हण खेड़ा का रहने वाला है और महिदपुर रोड बस स्टैण्ड पर चाय की होटल चलाता है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांंच कर रही है।