रतलाम,22 मार्च (खबरबाबा.काम)। गुंडो-बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस अब थानो पर रिकार्डेड गुंडो के साथ ही नवांकुर गुंडों को भी पकड़ेगी। एसपी अमित सिंह के अनुसार इसके लिए पुलिस मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर रहवासियो से गोपनीय फीडबैक फार्म भरवाकर उनके परेशान करने वालो की जानकारी लेगी और फीडबैक के आधार पर मोहल्लों में आंतक फैला रहे या परेशान कर रहे लोगो के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान द्वारा गुंडा-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फ्री-हेंड मिलते ही रतलाम पुलिस भी पिछले तीन दिनों से असामाजिक तत्वों और रेकार्डेड गुंडा-बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। इसके तहत एसपी अमित सिंह के मार्गदर्शन में पिछले तीन दिनों से 80 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, वहीं बगीचों, कोचिग सेन्टरों, स्कूल-कालेज और छात्रावस के आसपास मंडराने वाले मनचलो को भी पकड़कर सख्त हिदायत दे चुकी है। सार्वजनिक रुप से शराब का सेवन कर आम लोगों के परेशानी बनेन वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसपी अमित सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी डा. राजेश सहाय, प्रदीप शर्मा, ट्रेनी आईपीएस अमित तोलानी, ट्रेनी डीएसपी शीला सुराणा भी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रहे है।
रहवासियों से पुछकर होगी कार्रवाई
एसपी अमित सिंह अब इस अभियान के माध्यम से आम जनता में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना चाह रहे है। इसके लिए उन्होने हर थाना क्षैत्र में मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर आमजनता से फीडबैक फार्म भरवाने के निर्देश दिए है। फीडबैक फार्म के माध्यम से आमजन से मोहल्ले मे परेशान करने वाले, छेड़छाड़ करने वाले, अवैध धंधे करने वाले, शराब पीकर हुड़दंग करने वाले ,आंतक फैलाने और रंगदारी कर अवैध वसुली या ब्याजखोरी करने वालो की जानकारी लेगी और फिर ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस ने इसके लिए फीडबैक फार्म भी तैयार कर लिए है।
अवैध निर्माण भी टूंटेगें
अभियान के तहत पुलिस गुंडे-बदमाशों के अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई भी कर सकती है। इसके लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मिलकर कार्रवाई करेगें। एडीएम डां. कैलाश बुंदैला भी ऐसे लोगों की जानकारी जुटा रहे है जिन्होने शासकीय जमीनों पर कब्जा कर निर्माण कर लिया है और जो अनैतिक कार्यो में लिप्त है। ऐसे निर्माणों को पुलिस और प्रशासन तोड़ेगा।
हर थानें ने बनाई टाप टेन की लिस्ट
एसपी अमित सिंह के निर्देश पर हर थाने ने अपने क्षैत्र के टाप टेन बदमाशों की लिस्ट भी बनाई है। इस लिस्ट के आधार पर भी पुलिस धरपकड़ अभियान चलाएगी। थानों में रेर्काडेड बदमाशों में से टाप टेन का चयन किया गया है।
इनका कहना है
मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर पुलिस आम जन से फीडबैक फार्म भरवाएगी। इसमें मोहल्ले या क्षैत्र में अनैतिक कार्य करने वालों, आंतक फैलाने वालों, मनचलों और परेशान करने वालों की जानकारी ली जाकर कार्रवाई की जाएगी। फीडबैक फार्म पुरी तरह गोपनीय रहेगा।
-अमित सिंह, एसपी, रतलाम
Trending
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे
- रतलाम पुलिस की फटाकेदार आवाज वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई, साइलेंसर जब्त कर दो बत्ती चौराहे पर चलाया बुलडोजर…..
- रतलाम: पत्रकारों ने नवरात्रि में की मां के साथ हनुमान लला की आराधना,- प्रेस क्लब भवन पर हुआ सुंदरकांड