रतलाम,23 मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा में 17 मार्च को ट्रांसपोर्ट कारोबारी बालेखां पिता कुर्बान हुसैन के कार्यालय में घुसकर कट्टा अड़ाकर तीन हजार रुपए लूटने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबिक गैंग का सरगना फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार गैंग मारुती में सवार होकर लूट की वारदात के लिए निकली थी और रास्ते में ट्रांसपोर्ट कारोबारी को अकेला बैठा देख उसके साथ वारदात कर दी। पुलिस के अनुसार गैंग ने अन्य शहरों में भी वारदात करने की आशंका है, जिसके बारे में पुछताछ की जा रही है। गैंग से वारदात में प्रयुक्त हथियार और वाहन बरामद कर लिए गए है।
शुक्रवार को एसपी अमित सिंह ने जावरा में पत्रकार वार्ता कर इस सफलता की जानकारी दी। लूट की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री सिंह ने एएसपी डां. राजेश सहाय और जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया था और एसआईटी टीम को भी सक्रीय किया था। एएसपी डां. सहाय और जावरा सीएसपी श्री बागरी लगातार टीम को सक्रीय कर वारदात के सबंध में साक्ष्य जुटा रहे थे, वहीं पुलिस ने अपने मुखबिर भी सक्रीय किए थे। इसी दौरान पुलिस ने मुखबरि की सूचना पर वारदात में प्रयुक्त मारुती वैन को रोका। पुलिस को देख वेन में बैठे कमल पिता श्रवण मोगिया 19 वर्ष निवासी कसारी थाना ताल, रविराज पिता विक्रम 19 निवासी ताल, श्रवण पिता नानुराम 38 वर्ष निवासी कसारी थाना ताल, दिलीप पिता मानसिंह 19 वर्ष निवासी ताल भागने लगे। पुलिस ने इन्हे पकड़कर पुछताछ की तो उन्होने लूट की वारदात कबूल करते हुए घटना में शाहरुख पिता सफिक, राजा उर्फ समिर, सलमान पिता युसुफ और लखन पिता मोहनलाल निवासी ताल के नामों का भी खुलासा किया। पुलिस ने शेष आरोपियों की धरपकड के लिए दबिशे दी, जिसमें से एक आरोपी लखन को छोड़ शेष सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से चाकू और पिस्टल भी बरामद की गई।
योजना बनाकर लूट करने निकले थे
एसपी अमित सिंह ने बताया कि घटना के दिन आरोपी मारुती वेन में सवार होकर रास्ते में जो मिले उसे लूटने की योजना बनाकर निकले थे। आरोपी खाचरोद नाका की कलाली और हुसैन टैकरी क्षैत्र में एक वृध्दा को लूटने वाले थे। रास्ते में उन्हे फरियादी ट्रासंपोर्ट कारोबारी अपने कार्यालय में अकेले बैठे दिखाई दिए, जिस पर आरोपियों ने तत्काल उन्हे लूटने की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार गैंग पहले भी अन्य शहरों में लूट की वारदात कर चुकी है, जिसके संबध में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, वहीं सरगना लखन के गिरफ्तार होने के बाद भी और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ का पुराना आपराधिक रेकार्ड है।
इनकी रही भूमिका
एसपी अमित सिंह ने बताया कि वारदात के खुलासे में जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी(आईपीएस), जावरा शहर थाना प्रभारी एस.सी.शर्मा, एसआई कन्हैयालाल अवास्या, विजय रावत, एम.एल.डाबर, सीमा मिमरोट, प्रियंका चौहान, एएसआई गोपाल बोराना, एसआईटी टीम के दिनेश भदौरिया, विष्णु चंद्रावत, हर्षवर्धन, जंयतिलाल पाटीदारस ओमप्रकाश, अनिल पाटीदार, राहुल राठौर, रवि कुमार, बालकृष्ण, मंयक जोशी, शिवराम मोर्य, कैलाश मालवीय, रितेश, हिम्मत, मनमोहन सिंह की भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: पहचान छुपाने के लिए सिर मुंडन कराकर शहर में घूम रहा था जिलाबदर बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रतलाम: बेलामेंटे स्कूल में उत्साह पूर्वक मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
- रतलाम: समन्वय परिवार का गुरु पूर्णिमा उत्सव राम बाग हनुमान मंदिर पर गुरुवार को
- रतलाम: अंधे कत्ल का 24 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश-शिवगढ़ बजाना रोड पर मिली थी महिला की लाश, अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने की हत्या
- रतलाम: प्रीतेश गादिया जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के कमिटी चेयरमेन नियुक्त
- रतलाम: सड़क किनारे आलोट विधायक प्रतिनिधि का मिला शव,एसपी अमित कुमार ने जांच के लिए बनाई एसआईटी
- रतलाम : विवाद में समझौता कराने गए पूर्व सरपंच की लाठी से पीट कर हत्या, 4 जुलाई की घटना, मेडिकल कॉलेज में थे भर्ती
- रतलाम: पूरे श्रावण मास में चमत्कारी महादेव का होगा रुद्राभिषेक,पिछले सात वर्षों से राम बाग हनुमान मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा आयोजन