रतलाम,29 मार्च(खबरबाबा.काम)। प्रदेश की नगरीय प्रशासन विकास मंत्री मायासिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के सामने बढती आबादी चुनौती है। इससे निपटा जा रहा है। आवासहिनों को आवास उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। नगरीय निकाय जल्द ही प्रभारी व्यवस्था से मुक्त होगे, इसके लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे है।
मंत्री मायासिंह नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम में जाने से पूर्व कुछ समय के लिए रतलाम रुकी थी। यहां स्थानीय सर्कीट हाउस पर पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए आपने कहा कि निकायों को प्रभारी अफसरों से मुक्त कराने के लिए नगरीय विकास प्रशासन तेजी से पदो की पूर्ति कर रहा है। अब तक तीन हजार से अधिक पद भरे जा चुके है और ये प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। एक सवाल के जवाब में, उन्होने कहां कि शहरों के आसपास में बसे गांवो की आबादी भी नगरीय इलाकों की और तेजी से बढ रही हैं। ऐसे में सरकार की प्राथमिकता गरीबों को आवास उपलब्ध कराना है। ये आवास नगरीय निकायों के माध्यम से मुहैया कराए जाएगे, ऐसे में इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन दिनो प्रदेश में ढाई लाख मकान बनाए जा रहे हैं। निकायों की खस्ताहाल अर्थ व्यवस्था के सवाल पर उन्होने कहां कि इस संबध में कर वसूली पर जोर दिया जा रहा है। आपने अमृत योजना को लेकर बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के कुछ निकायों में पेयजल व्यवस्था सुधार, सालिड वेस्ट आदि को लेकर बेहतर काम चल रहा है। कचरे से बिजली बनाई जा रही है, और कम्पोस्ट का भी निर्माण हो रहा है।
महापौर और शहर विधायक ने की चर्चा
स्थानीय सर्किट हाऊस पर मंत्री मायासिंह का स्वागत विधायक चेतन्य काश्यप, मथुरालाल डामोर, महापौर डां. सुनिता यार्दे आदि ने किया। महापौर श्रीमती यार्दे, विधायक काश्यप व डामोर ने नगरीय विकास विभाग के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की। निगम आयुक्त एस.के.सिंह भी इस मौके पर मौजुद थे। ———
Trending
- शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मालवा प्रांत की प्रांत बैठक संपन्न,16 जिलों के 120 कार्यकर्ता शामिल हुए
- रतलाम में होने वाली रीजनल राइज कॉन्क्लेव कौशल विकास, रोजगार सृजन और उद्योगों का विकास करेगा, प्रेस कांफ्रेंस में कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने दी जानकारी
- रतलाम: श्री चौबीसा ब्राह्मण समाज साख सहकारी संस्था मर्यादित रतलाम की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, लगातार 9 वें वर्ष भी लाभ वाला बजट पेश
- रतलाम:15 ग्राम एमडी के साथ राजस्थान के 2 युवक गिरफ्तार, बिना नम्बर की बाइक पर ड्रग्स लेकर जा रहे थे आरोपी
- रतलाम: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली की मालवा प्रांत बैठक आज रतलाम में
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलता, कंटेनर से जब्त की गई 500 पेटी अवैध शराब, 43 लाख रुपए मूल्य की शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: मालवा क्षेत्र में पहली बार ‘नॉन इनवेसिव ब्रेन ट्यूमर सर्जरी- बिना खोपड़ी खोले सफलता पूर्वक किया गया आपरेशन
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-भाजपा सुरजमल जैन मंडल द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन,डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने भी मनाया योग दिवस