रतलाम,9 मार्च(खबरबाबा.काम)। लगभग 10 करोड़ के बहुचर्चित राशन घोटाले में आरोपी जिला आपूर्ती अधिकारी को पुलिस शुक्रवार को इंदौर से अभिरक्षा में रतलाम लाई। खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञातव्य है कि राशन घोटाले के मामले में 14 जनवरी को स्टेशन रोड थाने में शहर एसडीएम ने जिला आपर्ती अधिकारी आर.सी.जांगड़े सहित छह अधिकारियों और आठ राशन दुकान संचालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था और तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सीएसपी विवेकसिंह चौहान ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि राशन घोटाले में आरोपी जिला आपूर्ती अधिकारी आर.सी.जांगडे सहित अन्य आरोपियों की पुलिस प्रकरण दर्ज होने के बाद से तलाश कर रही थी। सूचना के आधार पर इंदौर से उन्हे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उनका स्वास्थ्य खराब होने पुलिस उन्हे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उन्हे भर्ती कर लिया गया। सीएसपी विवेकसिंह चौहान ने बताया कि पुलिस श्री जांगड़े का इलाज होने के उपरांत उनसे राशन घोटाले के मामले में पुछताछ करेगी और उसके बाद प्रकरण में नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेगी।
क्या है पुरा मामला
शहर की राशन दुकानों पर बडी संख्या में फर्जी गरीबी राशन कार्डो के आधार पर सस्ता राशन बेचे जाने की शिकायतें मिलने के बाद तत्कालीन कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने 26 अप्रैल 2017 को राशन दुकानों की जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान जांच दलों ने एक-एक राशन दुकानों पर पहुंच कर राशन कार्डों को सत्यापित करने का काम किया। करीब आठ महीने चली जांच में हजारों की संख्या में फर्जी परिवारों का पता चला, जिनके नाम पर गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाए गए थे और सस्ता अनाज इन राशन कार्डो के नाम पर आवंटित कर खुले बाजार में महंगे दामों पर बेचा जा रहा था। जांच के दौरान हर राशन की दुकान में औसत 1 करोड़ से ज्यादा का घोटाला मिला है। कुल 8 दुकानों की जांच की गई जिसमें 9.80 करोड़ का घोटाला सामने आया है। इस मामले में जांच के बाद खाद्य एनं निगम में पदस्थ अधिकारियों सहित आठ राशन दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
सिर्फ 8 दुकानों की जांच में 10 करोड़ का घोटाला
सिटी एसडीएम अनिल भाना द्वारा आठ राशन दुकानों की जांच में कुल 9 करोड 80 लाख रुपए का घोटाला सामने आया। जांच रिपोर्ट के आधार पर 14 जनवरी 2018 को शहर एसडीएम अनिल भाना ने स्वयं स्टेशन रोड थाने पर पहुंच कर शासकीय अधिकारियों व राशन दुकान संचालकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाए। इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी रमेशचन्द्र जांगडे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वंदना बंबेरिया, सहा.आपूर्ति अधिकारी मुकेश पाण्डे, नगर निगम के तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्र सिंह पंवार, तत्कालीन स्वास्थ्य निरीक्षक रवीन्द्र ठक्कर, पोर्टल ठेकेदार यशवन्त गर्ग तथा आठ राशन दुकान संचालकों के विरुद्ध गबन,धोखाधडी, कूट रचित दस्तावेजों से षडयंत्र करना, आवश्यक वस्तु अधिनियम और आईटी एक्ट इत्यादि की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए है। इस मामले में आरोपियों की तलाश के साथ ही पुलिस की जांच भी जारी है।
Trending
- रतलाम: माणकचौक थाना क्षेत्र में अवैध धंधो के खिलाफ कार्रवाई शुरू,70 हजार रुपए के साथ सट्टा करते पिता-पुत्र गिरफ्तार
- रतलाम:अब स्कूली छात्रों के बीच विवाद में चाकूबाजी,स्कूल से कुछ दूरी पर कक्षा 11वीं के छात्र को मारा चाकू, भागकर बचाई जान…
- रतलाम में भी SIR प्रक्रिया शुरू, 7 फरवरी तक चलेगी,4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर-घर जाकर सर्वे… कलेक्टर मिशा सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
- रतलाम: भाजयुमो जिला अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष विप्लव जैन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित नवनियुक्त महामंत्रियों से की मुलाकात
- रतलाम: निराला नगर में हुई चोरी के मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश, 17 हजार का सामान बरामद…घर में ताला लगा देख पास में मजदूरी कर रहे आरोपी ने चोरी की योजना बनाई
- रतलाम: ये कैसी गुंडागर्दी- नाबालिग से शराब पीने के रुपए मांगे, नहीं देने पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला, आईसीयू में भर्ती
- रतलाम: डीआईजी निमिष अग्रवाल के निर्देशन में अपराधों के अनुसंधान में गुणवत्ता सुधार के लिए रतलाम रेंज में दिया गया पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण…. सावधानी और बारिकियों के बारे में बताया
- रतलाम:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अमानक साइलेंसर वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कारवाई… 25 साइलेंसर जब्त
