रतलाम,27अप्रैल(खबरबाबा.काम)।धार जिला आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह के यहां लोकायुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई रतलांम में भी जारी है।
उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ रतलांम में 2 जगहों पर करवाई कर रहे है , जिले के जावरा में वेयर हाउस व कालूखेड़ा में पैतृक निवास पर लोकायुक्त टीम कि कार्रवाई जारी है । लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि धार जिला आबकारी अधिकारी, पराक्रम सिंह , के यंहा आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंदोर और उज्जैन लोकायुक्त टीम की संयुक्त कार्रवाई कर रहे है ,आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर करवाई की जारही है फिलहाल अभी संपत्ति का कोई आंकड़ा सामने नही आया है , दस्तावेजों की जांच जारी है , शाम तक स्पष्ठ जानकारी मिलने के आसार है ।