रतलाम, 9 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहा है। सोमवार को भी पुलिस लाइन में संयुक्त बलवा ड्रील का आयोजन कर जिला और पुलिस प्रशासन ने साफ संकेत दे दिए है कि कानुन-व्यवस्था की स्थिति बिगाडऩे का प्रयास करने वालों के खिलाफ प्रशासन भी एक्शन लेने में पीछे नहीं हटेगा। बलवा ड्रील में प्रशासन के मजिस्ट्रीयल अधिकारी और पुलिस ने हिसंक धरना-प्रदर्शन को नियंत्रित करने का अभ्यास किया। बलवा ड्रील के बाद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और एसपी अमित सिंह ने फील्ड में अधिकारियों को मौके पर परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने के साथ ही आवश्यक जानकारियां देते हुए मार्गदर्शन दिया।
सोमवार दोपहर करीब साढे 12 बजे पुलिस लाइन में बलवा ड्रील की शुरुआत हुई। पिछले कई वर्षो में एसा पहली बार हुआ जब कलेक्टर और एसपी दोनों अधिकारियों की मौजुदगी में जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बलवा ड्रील हुई हो। बलवा ड्रील में एसडीएम अनिल भाना, ग्रामीण एसडीएम नेहा भारतीय, तहसीलदार अजय हिंगे, रश्मि श्रीवास्तव, जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, डीएसपी शीला सुराणा सहित जिले के अन्य एसडीओपी और थाना प्रभारी मौजुद थे। बलवा ड्रील के दौरान आगजनी और पथराव के हिसंक प्रदर्शन को जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नियंत्रित करने का अभ्यास प्रदर्शन किया गया।
परिस्थितियों को देखकर तत्काल ले निर्णय:कलेक्टर
बलवा ड्रील के बाद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर अधिकारी को किस परिस्थिति में क्या निर्णय लेने के अधिकार है या लेना चाहिए, इसकी पुरी जानकारी होनी चाहिए। किसी प्रदर्शन, आंदोलन या उपद्रव में कानुन-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए एक्शन लेने की आवश्यकता हो तो तत्काल ले, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे। कलेक्टर ने कहा कि जरुरत पढने पर एक्शन लेने में क्या प्रक्रिया अपनानी है और पहले क्या एक्शन लेना है, इसकी जानकारी सभी को होना चाहिए।
मौके की विडियो रिकार्डिंग होना चाहिए:एसपी
एसपी अमित सिंह ने कहा कि बलवा परेड और फील्ड की स्थिति में काफी अंतर होता है, वहां आपकों परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेना होता है। एसपी श्री सिंह ने कहा कि आज के समय में मौके की विडियों रिकार्डिंग जरुरी है, इससे उपद्रवियों को पहचानने और कार्रवाई करने में आसानी होती है। एसपी श्री सिंह ने अधिकारियों को जरुरत पढने पर किस तरह के बल प्रयोग करना है उसे भी समझाया। उन्होने वाटर कैनन, लाठीचार्ज , गोली चालान आदि सहित यह बताया कि कौना सा बल कब और कैसे प्रयोग करना है। एसपी ने सभी को पुलिस के पास उपलब्ध संसाधनों से गैसे मास्क, मार्कर , करंट मशीन आदी की भी जानकारी दी।
एडीएम और एएसपी ने भी दी जानकारी
एडीएम डां. कैलाश बुंदैला और एएसपी डां. राजेश सहाय ने भी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को कई महत्वूर्ण जानकारियां दी। दोनों अधिकारियों ने बताया कि मौके पर प्रदर्शनकारियों या उपद्रवियों को लगातार चेतावनी देते रहे और उसके बाद भी स्थिति नियंत्रित नहीं हो और कानुन व्यवस्था की स्थिति बने को एक्शन लें। इनका कहना हैजिले में कानून-व्यवस्था की स्थित पुरी तरह ठीक है। पुलिस के साथ ही मजिस्ट्रीयल अधिकारी की संयुक्त बलवा ड्रील का आयोजन कर किसे कब किस तरह से निर्णय या एक्शन लेना है, इस प्रक्रिया से अवगत कराया गया है।
–श्रीमती रुचिका चौहान, कलेक्टर, रतलाम
Trending
- रतलाम: सैलाना रोड पर प्रदर्शन, हजारों की संख्या में आदिवासी सड़क पर जमा, किया चक्काजाम,विधायक की रिहाई की मांग… भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- रतलाम: शीतलहर के दृष्टिगत स्कूलों के समय में बदलाव की मांग, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने कलेक्टर को लिखा पत्र
- रतलाम: आंदोलन स्थल से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और कुछ समर्थक गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा… प्रशासन नहीं दी थी अनुमति, सख्ती के बाद बदला था आयोजन स्थल
- रतलाम: विधायक के आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट,भारी पुलिस बल तैनात, कुछ स्कूलों ने किया अवकाश घोषित…. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भी उतरी मैदान में
- रतलाम: बस स्टैंड पर नहीं आती बसें, RTO को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं… अब जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
- रतलाम: 15 दिसम्बर से रतलाम प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू होगा, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए जनवरी में आवेदन होगें
- रतलाम: पुलिस ने 33 ग्राम MD ड्रग्स के साथ खरगोन और झाबुआ के 3 युवको को किया गिरफ्तार
- रतलाम: एक बार फिर चर्चाओं में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार…. कलेक्टर को लेकर यह क्या बोल गए… वीडियो आया सामने