रतलाम, 3 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर पद्भार ग्रहण किया। इसके पूर्व उन्होने श्री कालिका माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। बाद में श्रीमती चौहान कलेक्टोरेट पहंची और विभिन्न विभागों का निरीक्षण करने के बाद चार्ज लिया। नवागत कलेक्टर श्रीमती चौहान सोमवार रात को भोपाल से रतलाम पहुंची। सर्कीट हाउस पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मंगलवार सुबह करीब साढे दस बजे श्रीमती चौहान श्रीकालिका माता मंदिर पहुंची और दर्शन किए। यहां उनके साथ एसडीएम अनिल भाना थे। कलेक्टर कुछ देर श्री कालिका माता मंदिर की सीढियों पर बैठी, जहां उन्हे श्री कालिका माता मंदिर, झाली तालाब आदि के बारे में एसडीएम श्री भाना ने जानकारी दी।
पहले किया निरीक्षण
श्री कालिका माता मंदिर से नवागत कलेक्टर श्रीमती चौहान कलेक्टोरेट पहुंची, जहां जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एडीएम डां. कैलाश बुंदैला, ग्रामीण एसडीएम नेहा भारतीय , तहसीलदार अजय हिंगे ने उनका स्वागत किया। चार्ज लेने के पहले नवागत कलेक्टर ने कलेक्टोरेट परिसर का निरीक्षण किया। उन्होने कलेक्टर कार्यालाय के विभिन्न विभागों के साथ ही एसडीएम कार्यालय, तहसील आफीस, अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया और जानकारी ली। एडीएम डां. कैलाश बुंदैला ने उन्हे निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों से संबधित जानकारी दी। निरीक्षण के बाद नवागत कलेक्टर ने प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा से चार्ज लिया।
योजनाओं को समय पर पूरा कराया जाएगा
चार्ज लेने के बाद मीडिया से चर्चा मे नवागत कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि प्रदेश शासन की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना और योजना का उद्देश्य परा करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा, इसके अलावा वे रतलाम की विशेषताओं और अन्य जानकारियां लेगी उसके बाद यहां की जरुरतों के हिसाब से अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगी। नवागत कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष चुनाव भी होने है, इसलिए निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। उन्होने कहा कि जिले में कौमी एकता बनी रहे यह उनका प्रयास रहेगा। इंदौर से आई श्रीमती चौहान ने कहा कि वे नगर निगम के माध्यम से शहर में कमजोर भवनों के सबंध में सर्वे कराकर कमजोर भवनों को चिन्हीत कराने का कार्य करेगी, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सकें और इंदौर जैसी घटनाओं को रोका जा सकें। नवागत कलेक्टर ने कहा कि गोल्ड पार्क और अन्य योजनाएं समय पर पुरी हो इसके लिए भी वे प्रयास करेगी।
पदभार ग्रहण करती नवागत कलेक्टर
श्रीकालिका माता मंदिर परिसर में नवागत कलेक्टर को जानकारी देते एसडीएम श्री भाना।
Trending
- एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस की कांबिंग गश्त- जिलाबदर, हिस्ट्री शीटर, निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग …लंबे समय से फरार 51-स्थाई वारंट, 93-गिरफ्तारी वारंट किए तामील
- भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन से जनमानस को जोड़ा- कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप….एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय में भगवान श्री बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयंती का भव्य आयोजन,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 करोड़ की लागत से बने एकलव्य माडल विद्यालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया
- रतलाम: पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर और उसका साथी,अवैध हथियार और चोरी सहित अन्य मामलों में 30 अपराध है दर्ज
- रतलाम: ट्रेन में चाकूबाजी की घटना, नाबालिक ने ट्रेनर अंटेडर को चाकू मारकर घायल किया,जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया
- रतलाम: महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक, जानिए किन प्रस्तावों को एमआईसी ने स्वीकृति प्रदान की
- रतलाम:विद्यार्थी मोबाइल का सीमित एवं सतर्क उपयोग करें, ऑनलाइन गेमिंग से बचे-डीआईजी निमिष अग्रवाल… अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट में हुआ संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई — बाउंड ओवर उल्लंघन करने वाले 90 लोगों के प्रकरण न्यायालय में पेश, 3 को भेजा जेल
- रतलाम: विद्यार्थी अपने जीवन में कभी भी नकारात्मकता को हावी नहीं होने दे-कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह…श्री साईं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में तनाव प्रबंधन को लेकर संवाद का आयोजन
