रतलाम,4 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। ओपीडी की व्यवस्था सुधारें, जहां एक साथ इतने मरीज हैं, वहां एक-एक डॉक्टर कैसे संभाल सकते हैं। वार्ड में कितनी भीड़ है, स्टाफ ध्यान क्यों नहीं देता है। आप लोग समय पर आए और संवेदना के साथ मरीजों का परीक्षण करें। लोग परेशानी में ही अस्पताल आते हैं।
यह बातें बुधवार सुबह जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंची कलेक्टर रुचिका चौहान ने कही। जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार सुबह पौने ग्यारह बजे अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। नवागत कलेक्टर ने ओपीडी से लेकर पुरे अस्पताल परिसर का पैदल भ्रमण कर व्यवस्था परखी और कई स्थानों पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। ओपीडी के हाल पर नवागत कलेक्टर ने नाराजगी जाहीर की। मरीजों की भीड़ को देखते हुए उन्होने एक बार शाम के समय निरीक्षण करने की भी बात कही।
निरीक्षण की खास बातें-
-नवागत कलेक्टर ने मरीजों से भी दिक्कतें जानी।
-ड्यूटी कक्ष में कुछ डॉक्टरों के बाहर जाने को लेकर भी नाराजगी जताई और हिदायत दी कि ओपीडी के समय सभी डॉक्टर समय पर पूरी संवेदना के साथ मरीजों का परीक्षण करें।
-हर वार्ड में जाकर देखा मरीजों का हाल ।
-स्टाफ को निर्देश दिए कि मरीजों की देखरेख में टालमोटल वाला रवैया न अपनाया जाए और विशेष रूप से सफाई को लेकर सख्ती रखें।
-खाली हुए प्रसूती वार्ड का निरीक्षण कर इसका रखरखाव कर मेडिकल और अन्य उपयोग में लेने के लिए कहा।
-ट्रामा सेंटर में निरीक्षण करने के दौरान ड्यूटी नर्स द्वारा एपरिन नहीं पहनने पर सभी कर्मचारियों को यूनिफार्म में ही रहने के निर्देश दिए।
-सर्जिकल यूनिट, डायलिसिस सेंटर में जाकर व्यवस्था देखी।
– आयुष परिसर में जाकर मरीज न दिखने पर सवाल किया कि यहां मरीज नहीं आते हैं।
– ड्यूटी स्टाफ से मरीजों की संख्या दर्ज करने वाले रजिस्टर को देखा और स्टाफ से योजना का प्रचार करने के लिए भी कहा।
शुरु करवाएंगे ब्लड सेपरेटर यूनिट
निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा में कलेक्टर श्रीमती ने बताया कि फिलहाल उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और समझा है। इसमें सुधार के लिए जिला अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने ब्लड बैंक में मौजूद ब्लड सेपरेटर यूनिट के बंद होने पर इसे जल्द शुरु करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में छोटे-छोटे स्थानों पर स्वास्थ सेवाएं बढ़ाने और दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी ताकि यहां दबाव कम हो सके और मरीजों को घर के समीप ईलाज मिले।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश