रतलाम, 6 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। देश, प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन में 10वां टीका भी शिशुओं को शासकीय योजना के तहत नि:शुल्क रूप से अन्य टीकों के साथ लगाया जाएगा। रतलाम सहित प्रदेश के सभी 51 जिलो में इसकी शुरुआत शनिवार को औपचारिक कार्यक्रम के साथ होगी। टीका बच्चों को न्युमोनिया, मेनिनजाइटिस, सेप्टीसीमिया जैसे कई घातक रोगों से लडऩे की शक्ति देगा।
यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने डब्लूएचओ की टीम की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने रतलाम में करीब ढ़ाई हजार बच्चे नए टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह टीका न्युमुनोकोकल कोज्युगेट वेक्सीन (पीएसवी) है जिसके तीन डोज बच्चे को लगेंगे। पहला डोज दूसरे टीकों के साथ ही साथ डेढ़ माह की उम्र में, दूसरा साढ़े तीन माह की उम्र में और तीसरा बूस्टर डोज 9 माह की उम्र में लगेगा। टीकाकरण कार्ड में उल्लेख किया जाएगा और सभी जिला अस्पताल, स्वास्थ केंद्रों आदि में नि:शुल्क ही लगेंगे। टीका लगने के बाद हल्का सा लालपन, बुखार आदि हो सकता है, लेकिन यह सब बिल्कुल सामान्य है। इस दौरान विश्व स्वास्थ संगठन की डॉ. स्वाति सिंह ने बताया कि यह टीका विश्व 141 राज्यों तथा भारत में उत्तरप्रदेश, हिमांचल प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में लगातार लगाए जा रहे हैं। ये टीके अब तक 100 प्रतिशत सुरक्षित हैं और इनका कोई हानिकारक प्रभाव नहीं है।
100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए चलाएंगे अभियान
डॉ. ननावरे ने बताया कि जिले में कुछ तहसील और गांवों में टीकाकरण का प्रतिशत बहुच अच्छा नहीं मिला है, लेकिन इसे सुधारने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। इसके तहत बिलपांक, सैलाना और पिपलौदा ब्लाक में सभी गांवो में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 1 से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों में 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने के लिए माता-पिता, स्टाफ सभी को प्रेरित किया जाएगा।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश