रतलाम ,22 अप्रैल (खबरबाबा.काम)। स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में वर्ष2018-19 केअवकाश घोषित कर दिये हैं। इस सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव ने आदेश गत दिनों जारी कर दिये हैं।
जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदेश के मुताबिक समस्त शैक्षणिक संस्थाओं मेंविद्यार्थियों के लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश,शिक्षकों के लिये अवकाश, दशहरा, दीपावली एवं शीतकालीन अवकाश घोषित किये गये हैं। समस्त शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से 14 जून तकऔर शिक्षकों के लिये अवकाश एक मई से 10जून तक रहेंगे। इसी तरह दशहरा पर अवकाश17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक, दीपावली अवकाश 5 नवम्बर से 9 नवम्बर तथा 24दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश रहेंगे।