रतलाम,3 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों के परिवहन में उपयोग में आने वाले वाहनों के मापदण्ड के अनुरूप संचालन में पालकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये संस्था स्तर पर समिति गठित करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर विस्तृत निर्देश दिये गये हैं।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि शैक्षणिक संस्था में स्कूल वाहन के संचालन के लिये गठित समिति के संयोजक संस्था के प्राचार्य होंगे। समिति में जिला शिक्षाधिकारी अथवा उनके नामांकित प्रतिनिधि को सदस्य बनाया गया है। यह नामांकित व्यक्ति व्याख्याता स्तर से नीचे का नहीं होगा। समिति में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अथवा उनके द्वारा परिवहन निरीक्षक स्तर का नामांकित प्रतिनिधि सदस्य के रूप में मनोनीत किया जायेगा। इसके अलावा, समिति में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक सेक्शन से न्यूनतम एक पालक को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
समिति की बैठक कम से कम 3 माह में एक बार अनिवार्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्कूल बसों के संचालन के संबंध में मान्यता नियम का पालन न करने पर शालाओं की मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही तत्काल की जाये। इसके साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई अथवा अन्य बोर्ड से संबंधित शालाओं की संबद्धता के लिये राज्य शासन द्वारा जारी किये गये अनापत्ति प्रमाण-पत्र को भी निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
निर्देशों में कहा गया है कि यह समिति स्कूली बसों की जानकारी भी संधारित करेगी। जो वाहन बच्चों के परिवहन के लिये लगे हैं, उनके मानकों और गुणवत्ता के बारे में भी समिति जानकारी रखेगी। इसके अलावा, वाहनों में बच्चों की अधिकतम संख्या, स्कूल वाहन के परिसर के अंदर तक आने की व्यवस्था और सीट बेल्ट सहित अन्य सुरक्षा मानकों आदि की व्यवस्था के बारे में भी समिति जानकारी देगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देशों में कहा है कि वाहन चालकों के ड्रायविंग टेस्ट और प्रशिक्षण के संबंध में भी प्रत्येक जिले में अभियान चलाया जाये। पुलिस अधीक्षकों से अपेक्षा की गई है कि वे जिले में स्कूल वाहनों के निरीक्षण के संबंध में नियमित रूप से प्रभावी कार्यवाही करते रहें।
Trending
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई- 15 लाख की MD के साथ एक युवक गिरफ्तार
- रतलाम: सड़कों की खराब क्वालिटी को लेकर नगर निगम पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,कमिश्नर से कहा-‘ मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया, ना हीं मुझे चुनाव लड़ना है, बस जनता के पैसे का सदुपयोग हो और क्वालिटी वाला काम होना चाहिए…. कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार अनशन पर बैठूंगा
- रतलाम: शीतलहर के बीच आतिशबाजी और आयोजनों के साथ धुमधाम से हुआ वर्ष 2025 का स्वागत,पुलिस रही मुस्तैद…सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- रतलाम: जिले में चोरी,रेप,बलवा, महिला संबंधी अपराधों में आई कमी….हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण के मामले बढ़े, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की अच्छी कार्रवाई-पिछले वर्ष से 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज
- रतलाम: बाजना में चोरों ने बनाया दुकान और मकान को निशाना… सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हथियारबंद बदमाश, एक दिन पूर्व नामली में हुई थी चोरी की वारदात
- रतलाम: जानिए,आखिर रतलाम पुलिस ने क्यों कहा – नववर्ष पर शुभकामना संदेश और ऑफ़रों से रहे सावधान….एसपी अमित कुमार ने दिया वीडियो संदेश
- रतलाम: यह खबर है जरूरी- 1 जनवरी 2025 से जिले में बैंकों का समय परिवर्तन, जानिए क्या रहेगा नया समय
- रतलाम: बिलपांक पुलिस को मिली सफलता-कार में डोडाचूरा छिलका ले जा रहे 3 लोग गिरफ्तार, 81 किलो डोडा चुरा छिलका बरामद