रतलाम,30 मई(खबरबाबा.काम)। ढोढर क्षैत्र के माननखेड़ा टोलनाके के समीप नयागांव-लेबड़ फोरलेन पर स्थित एक ढ़ाबे के पीछे खेत से पुलिस को करीब 3-4 दिन पुरानी लाश बरामद हुई है। बदबू के कारण लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पड़ताल के दौरान अज्ञात शव सामने आया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश पोस्टमार्टम के लिए पहले जावरा पहुंचाया, लेकिन सडऩ शुरु होने के कारण बाद में शव को रतलाम भेज दिया गया। यहां भी सडऩ अधिक होने से शव का पीएम होने में दिक्कत होने पर इंदौर भेजने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ढ़ाबे के पीछे कुछ लोगों ने बदबू की शिकायत की। खेत मालिक को भी जानकारी लगने पर पुलिस के साथ देखा तो अज्ञात शव देख सभी स्तब्ध रह गए। बताया जाता कि शव करीब 35-40 वर्ष की आयु के बीच के पुरुष का है। फिलहाल मृतक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज या सुराग नहीं मिला है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस को आशंका है कि मृतक की हत्या की गई है। हालांकि इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।