रतलाम, 25 मई(खबरबाबा.काम)। शुक्रवार को आयोजित महापौर परिषद की बैठक में महापौर परिषद नियमितिकरण की प्रक्रिया में ली गई 50 अवैध कालोनियों के निवासियों को भवन निर्माण अनुमति के साथ ही संपत्ति का नामांतरण किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्रीद्वारा की गई घोषणानुसार नगर की 33 अवैध कालोनियां जिनका नियमितिकरण प्रचलित किया गया है उनमें सीमेन्ट कांक्रीट सड़क, नाली, पुलिया निर्माण आदि कार्य करवाये जाने हेतु महापौर परिषद द्वारा वित्तीय व निविदा आमंत्रण किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डोसीगांव, मुखर्जी नगर में निर्मित किये जा रहे व बंजली में निर्मित किये जाने वाले एलआईजी व एमआईजी भवनों की कीमत आरक्षण उपरांत निर्धारण किया जाकर ”पहले आओ-पहले पाओÓÓ के आवेदन आमंत्रण हेतु विज्ञापन समाचार-पत्रों में जारी किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा नेहरू स्टेडियम के नवनिर्माण कन्सलटेंट एस. पदम् मालवीय द्वारा तैयार की गई कार्य योजनानुसार करवाये जाने हेतु महापौर परिषद द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही सीवरेज कार्य में क्षत्रिग्रस्त हुई सड़कों का रिस्टोरेशन कार्य टिकाउ व मजबुती से किये जाने हेतु तैयार किये गये रिवाईज्ड इस्टीमेंट को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 160 के प्रावधान अनुसार निगम में उपलब्ध/संधारित अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि के अतिरिक्त अन्य विलेख स्वत्व अभिलेख तथा पंजीकृत विक्रय पत्र, बंटवारा, दान-पत्र वसीयत पत्र, हीबानामा के प्रमाणिकरण एवं सत्यापन संबंधित कार्य को प्रतिबंधित किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्य के अतिरिक्त विभिन्न आकार की 28.634 किलोमीटर पाईप लाईन स्थापना का कार्य मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के निविदाकार से करवाये जाने व उस पर होने वाले अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई साथ ही निगम के स्थायीकर्मी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत गृह भाड़ा दिये जाने के प्रस्ताव को भी महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित महापौर परिषद की बैठक में महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ,निगम आयुक्त एस.के. सिंह,के अलावा महापौर परिषद सदस्य प्रेम उपाध्याय, भगतसिंह भदौरिया, मंगल लोढ़ा, सूरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती रेखा जौहरी, श्रीमती मोनिका सोनी, प्रभारी कार्यपालन यंत्रीसुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, नागेश वर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी, निगम सचिव जसवंत जोशी, उपयंत्री एम.के. जैन, सत्यप्रकाश आचार्य, सहायक विधि अधिकारी भानुप्रताप सिंह तोमर, राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित थे।
———