रतलाम, 3मई(खबरबाबा.काम)। समर्थन मुल्य पर गेंहू उपार्जन एवं भावान्तर योजना में गड़बड़ी की शिकायतो के बीच रतलाम जिले के प्रभारी अधिकारी एवं एनआरएचएम एमडी एसएन विश्वनाथन ने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के साथ गुरूवार को महू रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया।
एस.एन. विश्वनाथन और कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मंडी में निरीक्षण के दौरान मिली खामियो पर मंडी अधिकारियो को जमकर लताड़ लगाई। मंडी में किसानो के वाहनो की प्रवेश पर्ची नही मिलने , किसानो के लिए सूचना संकेतक नही होने पर भी अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की । उन्होंने निर्देशित भी किया कि हर स्थिति में मंडी में आने वाले सभी किसानों की उचित पर्ची काटी जाए, तौल और नीलामी में भी किसानों को समस्या न हो इसका पूरा इंतजाम रखा जाए। उन्होंने भावांतर भुगतान पोर्टल पर दर्ज किसानों के पंजीकृत बैंक खाता नम्बर,आईएफएस कोड तथा किसानों द्वारा नियत विक्रय अवधि में अधिसूचित फ सल की कृषि उपज मंडी के भुगतान पत्रक अनुसार बिक्री की मात्रा एवं किसान के विक्रय दर की जानकारी को पोर्टल पर सही दर्ज किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले के पंजीकृत एवं लाभान्वित किसानों की संपूर्ण जानकारी हार्ड कॉपी में सुरक्षित रखी जाए। अधिकारियों ने पेयजल, सहित अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया।
————-
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची