रतलाम,11 मई(खबरबाबा.काम)। शहर की जलप्रदाय व्यवस्था पटरी पर आने के दावों को झुठलाते हुए शहर के कई क्षेत्रों में आज भी पानी के लिए हाहाकार मचता दिखाई दिया। कस्तुरबा नगर के कई क्षेत्रों में जलप्रदाय हुए पांच दिन हो गए है, वहीं श्रंगी नगर के रहवासियो ने पानी के लिए शुक्रवार को चक्काजाम किया, यहीं नहीं रहवासियों ने नेताओं के लिए मोहल्ले में चेतावनी वाला बैनर भी लगा दिया है।
पिछले कुछ दिनों से खराब शहर की जलप्रदाय व्यवस्था अभी तक पटरी पर नहीं आ पाई है, वहीं पटरी पार के क्षेत्रों में रोटेशन से जलप्रदाय नहीं करने के चलते व्यवस्था और गड़बड़ा गई है। कस्तुरबा नगर के कुछ क्षेत्रों में तो जलप्रदाय हुए पांच दिन के लगभग हो गए है। रोज प्रतिदिन सुबह से पानी के इंतजार में नल की और टकटकी लगाए देखते रहते है। दो दिन पूर्व तक तो पानी नहीं आने की सूचना तक प्रसारित नहीं करवाई जा रही थी। चार दिन से पानी का इंतजार कर रहे कस्तुरबा नगर क्षैत्र में गुरुवार सुबह अगले दिन निर्धारित समय पर जलप्रदाय की सूचना दी गई, लेकिन शुक्रवार सुबह भी जलप्रदाय नहीं हुआ, इसके बाद शुक्रवार को चार घंटे विलंब से जलप्रदाय की सूचना दी गई, लेकिन दोपहर तक भी जलप्रदाय नहीं किया। जलसकंट झेल रहे क्षैत्र के लोग काम-धंधा छोड़कर पानी की जुगाड़ में लग रहे है।
श्रंगी नगर में लोगों ने किया चक्काजाम
पानी के लिए परेशान पटरी पार क्षैत्र के श्रंगी नगर के रहवासियों ने शुक्रवार दोपहर को सुमंगल गार्डन के सामने खाली बाल्टियां रखकर चक्काजाम कर दिया। क्षैत्र के रहवासी पिछले कई दिनों से पानी की पाइप लाइन के लिए संघर्ष कर रहे है। रहवासियों ने नेताओं के लिए वोट मांगने नहीं आने का चेतावनी वाला बैनर भी लगा दिया है।
Trending
- रतलाम: सैलाना रोड पर प्रदर्शन, हजारों की संख्या में आदिवासी सड़क पर जमा, किया चक्काजाम,विधायक की रिहाई की मांग… भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- रतलाम: शीतलहर के दृष्टिगत स्कूलों के समय में बदलाव की मांग, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने कलेक्टर को लिखा पत्र
- रतलाम: आंदोलन स्थल से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और कुछ समर्थक गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा… प्रशासन नहीं दी थी अनुमति, सख्ती के बाद बदला था आयोजन स्थल
- रतलाम: विधायक के आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट,भारी पुलिस बल तैनात, कुछ स्कूलों ने किया अवकाश घोषित…. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भी उतरी मैदान में
- रतलाम: बस स्टैंड पर नहीं आती बसें, RTO को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं… अब जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन
- रतलाम: 15 दिसम्बर से रतलाम प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान शुरू होगा, उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार के लिए जनवरी में आवेदन होगें
- रतलाम: पुलिस ने 33 ग्राम MD ड्रग्स के साथ खरगोन और झाबुआ के 3 युवको को किया गिरफ्तार
- रतलाम: एक बार फिर चर्चाओं में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार…. कलेक्टर को लेकर यह क्या बोल गए… वीडियो आया सामने