रतलाम,11 मई(खबरबाबा.काम)। शहर की जलप्रदाय व्यवस्था पटरी पर आने के दावों को झुठलाते हुए शहर के कई क्षेत्रों में आज भी पानी के लिए हाहाकार मचता दिखाई दिया। कस्तुरबा नगर के कई क्षेत्रों में जलप्रदाय हुए पांच दिन हो गए है, वहीं श्रंगी नगर के रहवासियो ने पानी के लिए शुक्रवार को चक्काजाम किया, यहीं नहीं रहवासियों ने नेताओं के लिए मोहल्ले में चेतावनी वाला बैनर भी लगा दिया है।
पिछले कुछ दिनों से खराब शहर की जलप्रदाय व्यवस्था अभी तक पटरी पर नहीं आ पाई है, वहीं पटरी पार के क्षेत्रों में रोटेशन से जलप्रदाय नहीं करने के चलते व्यवस्था और गड़बड़ा गई है। कस्तुरबा नगर के कुछ क्षेत्रों में तो जलप्रदाय हुए पांच दिन के लगभग हो गए है। रोज प्रतिदिन सुबह से पानी के इंतजार में नल की और टकटकी लगाए देखते रहते है। दो दिन पूर्व तक तो पानी नहीं आने की सूचना तक प्रसारित नहीं करवाई जा रही थी। चार दिन से पानी का इंतजार कर रहे कस्तुरबा नगर क्षैत्र में गुरुवार सुबह अगले दिन निर्धारित समय पर जलप्रदाय की सूचना दी गई, लेकिन शुक्रवार सुबह भी जलप्रदाय नहीं हुआ, इसके बाद शुक्रवार को चार घंटे विलंब से जलप्रदाय की सूचना दी गई, लेकिन दोपहर तक भी जलप्रदाय नहीं किया। जलसकंट झेल रहे क्षैत्र के लोग काम-धंधा छोड़कर पानी की जुगाड़ में लग रहे है।
श्रंगी नगर में लोगों ने किया चक्काजाम
पानी के लिए परेशान पटरी पार क्षैत्र के श्रंगी नगर के रहवासियों ने शुक्रवार दोपहर को सुमंगल गार्डन के सामने खाली बाल्टियां रखकर चक्काजाम कर दिया। क्षैत्र के रहवासी पिछले कई दिनों से पानी की पाइप लाइन के लिए संघर्ष कर रहे है। रहवासियों ने नेताओं के लिए वोट मांगने नहीं आने का चेतावनी वाला बैनर भी लगा दिया है।
Trending
- रतलाम: फोटोग्राफी कला भी है और विज्ञान भी: कलेक्टर मिशा सिंह, सोमवार को हुआ स्व.मीनादेवी, रामचन्द्र पोरवाल की स्मृतिफोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह
- रतलाम: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रूपये किये जाने की स्वीकृति,रतलाम में 29 शासकीय साइट्स पर कुल 1229 किलोवॉट के रूफटॉप सोलर संयंत्र लगेंगे ,मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय
- रतलाम: डोडाचूरा तस्करों का पीछा कर रही थी नारकोटिक्स टीम, कार ने खाई पलटी… हवाई फायर कर भाग निकले आरोपी, कार से मिला 40 किलो डोडाचूरा…
- रतलाम: एमपीपीएससी में रावटी के सिद्धार्थ मेहता को 17वीं रेंक, डिप्टी कलेक्टर बने,गांव में खुशी का माहौल
- रतलाम: सूने मकान में फिर से चोरी की वारदात, बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण और नगदी पर चोर कर गए हाथ साफ
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने खाद गोदाम में स्टॉक चेकिंग के दौरान पकड़ी गड़बड़ी, बोरी कम निकलने पर गोदाम प्रभारी से वसूले रुपए और सरकारी खाते में जमा कराए
- रतलाम: नाहर ग्लोबल स्कूल में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत अमेरिका से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि दल पहुंचा, हुआ भव्य स्वागत
- रतलाम: खेल मैदान को केवल खेल गतिविधियों के लिए उपयोग में लेने व अतिक्रमण हटाने की मांग, जिला खेल संघ ने सौंपा ज्ञापन
