रतलाम, 22 मई(खबरबाबा.काम)। जून महीने में एक बार फिर से किसान आंदोलन की आहट के साथ ही पुलिस और प्रशासन भी सक्रीय हो गया है। इस बार आंदोलन के पहले ही पुलिस प्रशासन किसानों के साथ समन्वय बनाकर अप्रिय स्थिति को टालने की कोशिशों में जुट गया है। इसके चलते मंगलवार को एसपी अमित सिंह के निर्देशन में जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी, एसडीएम वीरसिंह चौहान ने जावरा शहर थाने में सुबह 11 बजे सब्जी-दूध विक्रेताओं के साथ बैठक की । इसके बाद सीएसपी श्री बागरी और एसडीएम मंडी भी पहुंचे और किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए सोमवार से प्याज की खरीदी अर्नियापीथा मंडी में करने का निर्णय लेते हुए मंडी प्रशासन को वहां व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
संभावित किसान आंदोलन के दृष्टिगत बैठक में सीएसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि पिछले आंदोलन में कुछ तत्वों ने किसानों के भेष में सब्जी-दूध बेचने वाले कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी। दूध नालियों में बहाया गया था। अब यदि एसा हो तो उसकी रिकार्डिंग करें। ऐसे तत्वों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। डेयरी व दूध वाहनों में अनिवार्य रूप से कैमरे लगवाए ताकि उपद्रवियों की हरकतों को रिकॉर्ड किया जा सके। बैठक में दूध व्यपारियो से उनकी स्टोरेज क्षमता, खरीददार आने के रूट एवं स्रोत के बारे में जानकारी ली गई।
बैठक की प्रमुख बातें
–पाउडर फार्म में दूध की उपलब्धता एवं दूध के बल्क स्टोरेज के लिए चिल्ड प्लांट आदि की जानकारी भी एकत्रित की गई।
-दूध व्यापारियो, पुलिस और प्रशासन का एक व्हाट्सएप्प ग्रुप तैयार किया गया ताकि किसी आपात स्थिति की तुरंत सूचना शेयर कर सके व पुलिस जरूरी सुरक्षात्मक निर्देश जारी कर सके।
-जावरा शहर थाने एवं औद्योगिक क्षेत्र थाने में पांच-पांच लोगों की विशेष रूप से प्रशिक्षित टीम तैयार रहेगी।
-बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सब्जी व्यापारियो से शहर में प्रतिदिन की सब्जी की खपत, आवक व संग्रहण की जानकारी ली।
-सब्जी आने के रूट एव स्रोत के बारे में पता कर काँटेन्जेन्सी प्लान तैयार किया गया। बैठक में बताया गया कि सब्जी मंडी और शहर में जगह जगह कैमरे लगवा दिए गए है और जहां नही लगे वहां 31 मई तक लग जाएंगे।
मंडी में पहुंच किसानों से भी की बात-
सीएसपी श्री बागरी , एसडीएम सहित अन्य पुलिस अधिकारी इसके साथ ही लहसुन मंडी भी पंहुचे जहां प्याज की खरीदी करने वाले व्यापारियों से बैठक की। इस दौरान जानकारी मिली कि जावरा शहर में प्याज एवं लहसुन की आवक अधिक होने से ट्रेक्टर व ट्रॉलियों की लंबी लाइन लग रही है। किसानों ने अपनी परेशानी भी बताई कि पार्किंग और रुकने में कई समस्या हो रही है। शहर में ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। जिसके बाद निर्णय लिया गया कि सोमवार से प्याज की खरीदी अर्नियापीठा मंडी में की जाएगी । इसके लिए सभी व्यापारी सहमत हो गए है।
-बैठक में निर्णय हुआ कि जो प्याज के ढेर और ट्रॉलियां लहसुन मंडी परिसर के अंदर है, उनकी खरीदी यही होगी, उन्हे अर्नियापीठा मंडी शिफ्ट नहीं किया जाएगा।
-अर्नियापीठा मंडी में पीने के पानी, प्रकाश की माकूल व्यवस्था रहेगी।
-लहसुन को बेचने के लिए आने वाले किसानों को बेवजह परेशानी ना हो इसलिए पूर्व गृह मंत्री भारत सिंह ने अपनी पेट्रोल पंप के बगल वाली जमीन पार्किंग के लिए उपलब्ध करवा दी।
-बैठक में बताया कि किसानों को टोकन दिए जाएंगे तथा इससे उन्हें पता होगा कि कब उनका नंबर है जिससे वो अपने अन्य काम कर सकते है।
—————–
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश