रतलाम, 22 मई(खबरबाबा.काम)। जून महीने में एक बार फिर से किसान आंदोलन की आहट के साथ ही पुलिस और प्रशासन भी सक्रीय हो गया है। इस बार आंदोलन के पहले ही पुलिस प्रशासन किसानों के साथ समन्वय बनाकर अप्रिय स्थिति को टालने की कोशिशों में जुट गया है। इसके चलते मंगलवार को एसपी अमित सिंह के निर्देशन में जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी, एसडीएम वीरसिंह चौहान ने जावरा शहर थाने में सुबह 11 बजे सब्जी-दूध विक्रेताओं के साथ बैठक की । इसके बाद सीएसपी श्री बागरी और एसडीएम मंडी भी पहुंचे और किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए सोमवार से प्याज की खरीदी अर्नियापीथा मंडी में करने का निर्णय लेते हुए मंडी प्रशासन को वहां व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
संभावित किसान आंदोलन के दृष्टिगत बैठक में सीएसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि पिछले आंदोलन में कुछ तत्वों ने किसानों के भेष में सब्जी-दूध बेचने वाले कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी। दूध नालियों में बहाया गया था। अब यदि एसा हो तो उसकी रिकार्डिंग करें। ऐसे तत्वों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। डेयरी व दूध वाहनों में अनिवार्य रूप से कैमरे लगवाए ताकि उपद्रवियों की हरकतों को रिकॉर्ड किया जा सके। बैठक में दूध व्यपारियो से उनकी स्टोरेज क्षमता, खरीददार आने के रूट एवं स्रोत के बारे में जानकारी ली गई।
बैठक की प्रमुख बातें
–पाउडर फार्म में दूध की उपलब्धता एवं दूध के बल्क स्टोरेज के लिए चिल्ड प्लांट आदि की जानकारी भी एकत्रित की गई।
-दूध व्यापारियो, पुलिस और प्रशासन का एक व्हाट्सएप्प ग्रुप तैयार किया गया ताकि किसी आपात स्थिति की तुरंत सूचना शेयर कर सके व पुलिस जरूरी सुरक्षात्मक निर्देश जारी कर सके।
-जावरा शहर थाने एवं औद्योगिक क्षेत्र थाने में पांच-पांच लोगों की विशेष रूप से प्रशिक्षित टीम तैयार रहेगी।
-बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सब्जी व्यापारियो से शहर में प्रतिदिन की सब्जी की खपत, आवक व संग्रहण की जानकारी ली।
-सब्जी आने के रूट एव स्रोत के बारे में पता कर काँटेन्जेन्सी प्लान तैयार किया गया। बैठक में बताया गया कि सब्जी मंडी और शहर में जगह जगह कैमरे लगवा दिए गए है और जहां नही लगे वहां 31 मई तक लग जाएंगे।
मंडी में पहुंच किसानों से भी की बात-
सीएसपी श्री बागरी , एसडीएम सहित अन्य पुलिस अधिकारी इसके साथ ही लहसुन मंडी भी पंहुचे जहां प्याज की खरीदी करने वाले व्यापारियों से बैठक की। इस दौरान जानकारी मिली कि जावरा शहर में प्याज एवं लहसुन की आवक अधिक होने से ट्रेक्टर व ट्रॉलियों की लंबी लाइन लग रही है। किसानों ने अपनी परेशानी भी बताई कि पार्किंग और रुकने में कई समस्या हो रही है। शहर में ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। जिसके बाद निर्णय लिया गया कि सोमवार से प्याज की खरीदी अर्नियापीठा मंडी में की जाएगी । इसके लिए सभी व्यापारी सहमत हो गए है।
-बैठक में निर्णय हुआ कि जो प्याज के ढेर और ट्रॉलियां लहसुन मंडी परिसर के अंदर है, उनकी खरीदी यही होगी, उन्हे अर्नियापीठा मंडी शिफ्ट नहीं किया जाएगा।
-अर्नियापीठा मंडी में पीने के पानी, प्रकाश की माकूल व्यवस्था रहेगी।
-लहसुन को बेचने के लिए आने वाले किसानों को बेवजह परेशानी ना हो इसलिए पूर्व गृह मंत्री भारत सिंह ने अपनी पेट्रोल पंप के बगल वाली जमीन पार्किंग के लिए उपलब्ध करवा दी।
-बैठक में बताया कि किसानों को टोकन दिए जाएंगे तथा इससे उन्हें पता होगा कि कब उनका नंबर है जिससे वो अपने अन्य काम कर सकते है।
—————–
Trending
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी
- रतलाम: शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक… शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा, मकान की खिड़कियां और नकुचे तोड़ने का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरी
- रतलाम: हेलमेट, सीट बेल्ट के बाद अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, 15 दिसंबर तक का समय…
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक