रतलाम,17 मई(खबरबाबा.काम)। बाजना बस स्टैण्ड से वरोठ माता मंदिर तक बन रहे फोरलेन की जद में आ रहे पेड़ों को बचाने के लिए जिला प्रशासन और पर्यावरण प्रेमियों के प्रयासों से शुरु हुआ पेड़ों के ट्रांसप्लांट के कार्य में प्रतिदिन लोग जुड़ रहे है। गुरुवार को अलकापुरी निवासी एक दंपत्ति ने सात पेड़ों को ट्रांसप्लाट करने के लिए एक लाख से अधिक की राशी का चेक एडीएम डां. कैलाश बुंदैला को सौंपा।
ज्ञातव्य है कि बाजना बस स्टैण्ड क्षैत्र के पेड़ों के बचाने के लिए एडीएम डां. कैलाश बुंदैला द्वारा इंदौर के पर्यावरणविद डा. जोशी से संपर्क कर पेड़ों को ट्रांसप्लाटं करने की योजना बनाई थी। जब आमजन को इस बात का पता चला कि पेड़ों को ट्रांसप्लांट कर बचाया जा सकता है , तो कई लोग इसमें आर्थिक सहयोग के लिए आगे आए। दो दिन पूर्व पर्यावरणविद डां. जोशी और उनकी टीम ने रतलाम आकर पेड़ों को ट्रांसप्लाट करने का कार्य शुरु भी कर दिया है। शुरुआत में पांच पेड़ों को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। पेड़ों को बचाने दिए एक लाखगुरुवार को पेड़ों को बचाने के लिए अलकापुरी निवासी नारायणसिंह राठौर और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी कलेक्टोरेट पहुंचे और एडीएम डां. कैलाश बुंदैला को एक लाख पांच हजार का चेक सौंपा। श्री राठौर बीएसएनएल से सेवानिवृत है। उन्होने बताया कि पेड़ को काटने की बात सुनकर वे दु:खी थे, जब उन्हे पता चला कि प्रशासन के प्रयासं से पेड़ों को ट्रांसप्लाट कर बचाया जा रहा है, तो उन्होने भी इसमें सहभागिता के लिए राशी का चेक प्रशासन को सौंपा। उन्होने कहा कि और भी लोगों को पेड़ों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के विरुध्द बडी कार्यवाही,82 पेटी शराब, पिकअप एवं बोलोरो वाहन सहित 15 लाख से अधिक का सामान जब्त
- रतलाम: राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच की तिरंगा रैली के लिए समाज प्रमुखों, संस्था प्रमुखों को आमंत्रण…15 मई को निकलेगी रैली,भारत माता की आरती होगी
- रतलाम: प्राइवेट क्लिनिक पर इंजेक्शन लगाने के बाद 7 साल की बच्ची की मौत, क्लीनिक सील, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी