रतलाम,11 मई(खबरबाबा.काम)। शहर की जलप्रदाय व्यवस्था पटरी पर आने के दावों को झुठलाते हुए शहर के कई क्षेत्रों में आज भी पानी के लिए हाहाकार मचता दिखाई दिया। कस्तुरबा नगर के कई क्षेत्रों में जलप्रदाय हुए पांच दिन हो गए है, वहीं श्रंगी नगर के रहवासियो ने पानी के लिए शुक्रवार को चक्काजाम किया, यहीं नहीं रहवासियों ने नेताओं के लिए मोहल्ले में चेतावनी वाला बैनर भी लगा दिया है।
पिछले कुछ दिनों से खराब शहर की जलप्रदाय व्यवस्था अभी तक पटरी पर नहीं आ पाई है, वहीं पटरी पार के क्षेत्रों में रोटेशन से जलप्रदाय नहीं करने के चलते व्यवस्था और गड़बड़ा गई है। कस्तुरबा नगर के कुछ क्षेत्रों में तो जलप्रदाय हुए पांच दिन के लगभग हो गए है। रोज प्रतिदिन सुबह से पानी के इंतजार में नल की और टकटकी लगाए देखते रहते है। दो दिन पूर्व तक तो पानी नहीं आने की सूचना तक प्रसारित नहीं करवाई जा रही थी। चार दिन से पानी का इंतजार कर रहे कस्तुरबा नगर क्षैत्र में गुरुवार सुबह अगले दिन निर्धारित समय पर जलप्रदाय की सूचना दी गई, लेकिन शुक्रवार सुबह भी जलप्रदाय नहीं हुआ, इसके बाद शुक्रवार को चार घंटे विलंब से जलप्रदाय की सूचना दी गई, लेकिन दोपहर तक भी जलप्रदाय नहीं किया। जलसकंट झेल रहे क्षैत्र के लोग काम-धंधा छोड़कर पानी की जुगाड़ में लग रहे है।
श्रंगी नगर में लोगों ने किया चक्काजाम
पानी के लिए परेशान पटरी पार क्षैत्र के श्रंगी नगर के रहवासियों ने शुक्रवार दोपहर को सुमंगल गार्डन के सामने खाली बाल्टियां रखकर चक्काजाम कर दिया। क्षैत्र के रहवासी पिछले कई दिनों से पानी की पाइप लाइन के लिए संघर्ष कर रहे है। रहवासियों ने नेताओं के लिए वोट मांगने नहीं आने का चेतावनी वाला बैनर भी लगा दिया है।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश