रतलाम, 16 जून(खबरबाबा.काम)। पदम भूषण से विभूषित आचार्य श्रीमद विजयरत्न सुंदर सूरीश्वरजी महाराज का 17 जून को सुबह 6 बजे करमदी तीर्थ में भव्य मंगल प्रवेश होगा। यहां उनकी निश्रा में श्री बड़ा आदेश्वर भगवान मंदिर की 131वीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। करमदी तीर्थ एवं रतलाम स्थित सैलाना वालों की हवेली मोहन टॉकीज पर 17 से 24 जून तक आचार्यश्री की परिवर्तन प्रवचन माला का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री देवसुर तपागच्छ चारथुई जैनश्री संघ गुजराती उपाश्रय,श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर पेढी एवं सेठश्री लाभचंदजी शुभकरणजी जैन श्वेताम्बर पेढी टस्ट के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजनों की तैयारियां पूर्ण हो गई है। ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील ललवानी, उपाध्यक्ष मुकेश जैन बम्बोरी, सचिव अभय लुनिया, सुनील मूणत, ट्रस्टी मोहनलाल कांसवां व राजेश सुराणा ने बताया कि करमदी तीर्थ एवं मोहन टॉकीज पर प्रतिदिन सुबह 9 से 10.15 बजे तक आचार्यश्री के प्रवचन होंगे। दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक युवा संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा। 17 जून को आचार्यश्री के मंगल प्रवेश पश्चात करमदी तीर्थ में श्रीबड़ा आदेश्वर मंदिरजी की 131वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संगीतमय गुरूवंदनावली साधार्मिक भक्ति का आयोजन होगा। 18 जून को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, प्रवचन पश्चात साधार्मिक भक्ति होगी। उन्होंने बताया कि 19 जून को आचार्यश्री का रतलाम में श्री मोतीपूज्य मंदिर से मंगल प्रवेश होगा। सुबह 9 बजे मोहन टॉकीज पर प्रवचन होंगे। 24 जून तक प्रतिदिन प्रवचन एवं युवा संस्कार शिविर आयोजित होगा। आचार्यश्री का चातुर्मास इस वर्ष बडऩगर में होने वाला है। इसके लिए उनका बडऩगर में मंगल प्रवेश 21 जुलाई को होगा। सभी पदाधिकारियों ने समाजजनों से कार्यक्रमों में अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आह्वान किया है।
विभिन्न विषयों पर होंगे प्रवचन –
पद्म भूषण आचार्य श्रीमद्विजय रत्नसुंदर सूरीश्वरजी महाराज की परिवर्तन प्रवचन माला में प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर प्रवचन होंगे। करमदी तीर्थ में 17 जून को ‘मैं मजे में हूॅ ‘ एवं 18 को ‘करूणा तेरी, प्रेम मेरा ‘ विषय पर प्रवचन रखे गए है। मोहन टॉकीज में 19 जून को ‘सबसे बड़ी ताकत ‘, 20 को ‘जमीन से जू?े रहो ‘, 21 को ‘मैं क्या बन सकता हॅंू? ‘, 22 को ‘पतझड़ से बसंत की ओर ‘, 23 को ‘जीवन एक संघर्ष ‘ एवं 24 जून को ‘गति बराबर दिशा का क्या? ‘ विषय पर प्रवचन होंगे।