असम,19 जून(खबरबाबा.काम)। हैरान कर देने वाली एक घटना में असम के तिनसुकिया जिले में स्थित एक बैंक एटीएम में चूहों ने कथित रूप से 12 लाख रुपए के नोटों को कुतर कर बर्बाद कर दिया। घटना के सामने आने के बाद जहां हड़कंप मच गया है, वहीं सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर चूहों ने कैसे एटीएम के अंदर घुसने की जगह बना डाली।
अंचभित कर देने वाली यह घटना असम के तिनसुकिया के लैपुली इलाके की है, जहां तकनीकी खराबी की वजह से उक्त एटीएम 20 मई से बंद था। 11 जून को इसे ठीक करने पहुंचे कुछ टेक्निशन ने जब अंदर का नजारा देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। एटीएम के अंदर 500 और 2000 रुपये के ढेर सारे नोटों के छोटे-छोटे टुकड़ों का अंबार लगा हुआ था। इस घटना का जब बैंक अधिकारियों को पता चला तो वह भी हैरान रह गए। बैंक का कहना है कि चूहों ने 12.38 लाख रुपये के नोट नष्ट कर दिए हैं। बताया जाता है कि करीब 17 लाख की करंसी को नुकसान होने से बचा लिया गया है। हालांकि एटीएम के अंदर नोटों के नष्ट होने की असल वजह चूहे हैं या कुछ और यह अब भी सवालों के घेरे में है। मामले की जांच के लिए तिनसुकिया के पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।